गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Statement of Saint Paramhans on Shraddha Walkar murder case
Last Updated : रविवार, 4 दिसंबर 2022 (21:15 IST)

संत परमहंस ने आफताब के फोटो पर चलाई तलवार, बोले- 'मिल जाता तो 100 टुकड़े करता'

संत परमहंस ने आफताब के फोटो पर चलाई तलवार, बोले- 'मिल जाता तो 100 टुकड़े करता' - Statement of Saint Paramhans on Shraddha Walkar murder case
अयोध्या। संत परमहंस आज एक विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने तलवार से आफताब के 100 टुकड़े करने की चेतावनी दे डाली। परमहंस ने भारत की बेटी श्रद्धा को झूठे प्रेमजाल में फंसाकर उसके 35 टुकड़े करने वाले आफताब के फोटो में तलवार घोंपते हुए जला दिया।

उन्होंने कहा कि यदि आफताब उनको मिल जाता तो वह इसी तलवार से उसके 100 टुकड़े कर देते। आफताब के 100 टुकड़े वाले बयान के बाद से संत परमहंस चर्चाओं में आ गए हैं। उन्होंने आफताब को जिहादी बताते हुए कहा कि वह राक्षस से भी बड़ा राक्षस है।

तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर महंत परमहंस ने कहा कि देश की बेटी के राक्षस ने 35 टुकड़े कर दिए, इसलिए मैंने उसके पोस्टर को तलवार से काटकर आग के हवाले कर दिया। यदि आफताब उनको मिल जाता तो वे उसके तलवार से 100 टुकड़े कर देते।

उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि लिव इन रिलेशनशिप को पूर्ण रूप से खत्म करें, इसके कारण महिला हिंसा बढ़ रही है। वहीं मैं बेटियों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि प्रेम करने के पहले जांच-परख कर लें कि वह जिहादी न हो। जेहादियों के प्रेम में फंसकर बेटियों की हत्या हो रही है, बेटी की हत्या से माता-पिता दुखी होते हैं, हमारी संस्कृति भी कलंकित होती है।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को देखकर पूरा देश और संत समाज आहत होता है। जहां हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के लिए बड़ा से बड़ा कदम उठा रहे हैं, वहीं भारत में इस तरह की घटना होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए हम सभी को मिलकर जेहाद की जड़ों को समाप्त करने का प्रयास करना होगा।

जगतगुरु परमहंस ने कहा कि मैं केन्द्र सरकार से अपील करता हूं कि जल्द ही समान नागरिक संहिता और जनसंख्या कानून लागू करें। जब तक 40 बच्चे पैदा होते रहेंगे, तो जिहादी ही बनेंगे, अधिक जनसंख्या एक कारण है अशिक्षित और असंस्कारी होने का। वहीं माता-पिता अपनी बच्चियों को अच्छे संस्कार दें, ताकि वह अपने अधिकारों के प्रति सजग हो सके और जिहादी मानसिकता वालों के चक्कर से दूर रहें।
ये भी पढ़ें
Rajasthan : कांग्रेस शासित प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा, गहलोत-पायलट हाथ पकड़कर नाचे