शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shraddha Walkar wanted to break the relationship with Aftab
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 नवंबर 2022 (13:26 IST)

श्रद्धा मर्डर केस में एक और खुलासा, आफताब से रिश्ता तोड़ना चाहती थी श्रद्धा वालकर

Shraddha Murder Case
नई दिल्ली। दिल्ली के बहु‍चर्चित श्रद्‍धा वालकर हत्याकांड में नित नए खुलासे हुए रहे हैं। ताजा खुलासे में सामने आया है कि श्रद्धा आफताब अमीन से रिश्ता तोड़ना चाहती थी, जो कि आफताब नहीं चाहता था। इस बीच, जांच एजेंसी को आफताब के किचन, बाथरूम और बेडरूम से खून के निशान भी मिले हैं। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा ने 3-4 मई को अपने लिव इन पार्टनर आफताब से अलग होने का फैसला कर लिया था। हालांकि आफताब किसी भी सूरत में उसे छोड़ना नहीं चाहता था। इससे पहले पुलिस श्रद्धा की अंगूठी भी बरामद कर चुकी थी, जिसे आफताब ने किसी और लड़की को दिया था। 
 
पोलीग्राफ टेस्ट : आफताब का चौथे दिन भी पोलीग्राफ टेस्ट जारी है। इससे पहले 22, 24 और 25 नवंबर को उसका पोलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि आफताब से करीब 40 सवाल पूछे जा चुके हैं। 
 
नार्को टेस्ट : पोलीग्राफ टेस्ट के बाद अब 1 दिसंबर को आफताब अमीर का नार्को टेस्ट होगा। साकेत कोर्ट ने जांच एजेंसियों को आफताब के नार्को टेस्ट की मंजूरी दे दी है। 
ये भी पढ़ें
Life Certificate : पेंशनधारकों को SBI ने दी बड़ी सुविधा, अब घर बैठे ही वीडियो से जमा करवा सकते हैं 'जीवन प्रमाण पत्र', जान लीजिए पूरी प्रक्रिया