• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maulana Tauqeer Raza Controversial Statement
Last Updated : सोमवार, 11 नवंबर 2024 (12:50 IST)

हम सड़कों पर उतर आए तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी... मौलाना तौकीर रजा की धमकी

Maulana Tauqeer Raza
Maulana Tauqeer Raza: अपने भड़काऊ बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले इस्लामिक धर्मगुरु तौकीर रजा खान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने मुसलमानों से एकजुट होकर रविवार को दिल्ली का घेराव करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी के बाप की औकात नहीं है कि हमारी संपत्ति पर कब्जा कर सके। इतना ही नहीं, वे यहीं नहीं रूके। तौकीर ने कहा कि अगर हम सड़कों पर उतर आए तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी।

बता दें कि मौलाना तौकीर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि अगर नबी शान की गुस्ताखी की गई तो इस बार धरना प्रदर्शन नहीं होगा, बल्कि देश जाम किया जाएगा।

बता दें कि तौकीर रजा इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष हैं। वे मुस्‍लिम धर्मगुरू माने जाते हैं। तौकीर ने कहा कि सरकारें हमेशा से बेईमान रही हैं, लेकिन आज की सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि किसी बाप में ताकत नहीं कि हमारी संपत्ति पर कब्जा कर ले।

गाय की चर्बी पर नजर नहीं: मौलाना तौकीर रजा ने जयपुर में मुस्लिमों को एकजुट होकर दिल्ली का घेराव करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा जिस दिन हम लोग सड़कों पर उतर आएंगे, तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी। अगर कुछ होगा तो उसके लिए वे ही जिम्मेदार होंगे।

आप पर हम पर नजर रखते हैं, लेकिन मंदिरों में प्रसाद के तौर पर चढ़ाई जाने वाली गाय की चर्बी पर नजर नहीं डालते। उन्होंने कहा किसी के बाप की ताकत नहीं, कि हमारी संपत्ति पर कब्जा कर सके। हमारी तादाद छिपाते हो, जिस दिन सड़कों पर आ गए तो तुम्हारा रूह कांप जाएगी।

हमारा नौजवान बुजदिल नहीं: मौलाना ने कहा कि हम पहले तिरंगा लेकर आएंगे, अगर नहीं मानेंगे तो उसके बाद जो होगा वो उनकी जिम्मेदारी होगी। हमारे नौजवान बुजदिल नहीं है। हमने अपने नौजवानों को कंट्रोल करके रखा है, तुम्हारे बस में नहीं उन्हें रोक पान। संसद का सत्र शुरू होने वाला है? अगर आप लोग ध्यान देंगे, अगर आपको ताकत दिखानी है, तो इसको लेकर कानून बनवाना पड़ेगा। अगर आपको बात मनवानी है तो दिल्ली आना होगा।

तौकीर रजा ने कहा कि सरकार बेईमान है, कुरान और अल्लाह का अपमान करती है। अगर आपको वास्तव में दर्द महसूस होता है और आप ईमानदार है तो मेरी गुजारिश है कि दिल्ली आएं। किसी में वो ताकत नहीं है कि हमारी संपत्ति पर कब्जा कर ले।
Edited BY navin rangiyal
ये भी पढ़ें
आंध्र सरकार का 2.94 लाख करोड़ का बजट पेश, राजकोषीय घाटा 4.19 प्रतिशत रहने का अनुमान