• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 18 june
Last Updated : मंगलवार, 18 जून 2024 (12:00 IST)

live : NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस, लापरवाही को लेकर मांगा जवाब

supreme court
live update : NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को NTA को नोटिस जारी कर मांगा जवाब। शीर्ष अदालत ने कहा कि अगर किसी की ओर से 0.001% लापरवाही है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए। पल पल की जानकारी... 


11:54 AM, 18th Jun
सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG, 2024 में कथित पेपर लीक और गड़बड़ी से संबंधित याचिकाओं पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) और केंद्र से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी की ओर से 0.001% लापरवाही है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए। 

11:46 AM, 18th Jun
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्‍द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि अंतरित करेंगे।
 
मोदी कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह के 30 हजार से ज्‍यादा सदस्यों को सर्टिफिकेट देंगे और काशी से ‘डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड’ (केकेसी) की शुरूआत करेंगे। 
 
किसान सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर एवं गंगा घाट जाएंगे। प्रधानमंत्री के काशी दौरे के दौरान काशी की जनता और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रास्‍ते में जगह-जगह ढोल नगाड़ों और गुलाब की पंखुड़ियों से प्रधानमंत्री का भव्‍य स्‍वागत करेंगे।

11:46 AM, 18th Jun
Kanchanjangha express : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई कंचनजंघा एक्सप्रेस के सुरक्षित डिब्बे मंगलवार सुबह अपने गंतव्य सियालदह स्टेशन पर पहुंच गए। ट्रेन 8 घंटे लेट सियालदह पहुंची।
 
पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से चलने वाली 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस सोमवार की शाम 7.20 बजे सियालदह पहुंचने वाली थी, लेकिन हादसे के चलते वह अपने निर्धारित समय से 8 घंटे की देरी से मंगलवार की सुबह 3 बजकर 16 मिनट पर स्टेशन पहुंची। दुर्घटना से प्रभावित और डरे हुए असहाय यात्रियों को यात्रा के दौरान मालदा शहर और सियालदह सहित विभिन्न स्टेशनों पर चिकित्सा सुविधाएं, भोजन और पानी मुहैया कराया गया।
 
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद समस्याओं को देखते हुए राज्य परिवहन विभाग ने सियालदह स्टेशन पर यात्रियों को बसें और छोटे वाहन उपलब्ध कराए, ताकि वह आराम से अपने घर जा सकें।
 
न्यू जलपाईगुड़ी के निकट मालगाड़ी की टक्कर लगने के बाद कंचनजंघा एक्सप्रेस के 3 पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।

11:44 AM, 18th Jun
rahul gandhi
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एमपी/एमएलए अदालत में मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश के अवकाश पर रहने और ज्येष्ठ माह का अंतिम मंगलवार होने पर अधिवक्ताओं के कार्य से विरत रहने के कारण इस मामले में सुनवाई टल गई। मामले की अगली सुनवाई 26 जून को होगी।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के खिलाफ मामले में सुनवाई टली, अगली सुनवाई 26 जून को