बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 policemen injured during terrorist grenade attack in sopor jammu kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शनिवार, 13 मार्च 2021 (16:32 IST)

जम्मू-कश्मीर में पुलिस चौकी पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, 2 पुलिसकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर में पुलिस चौकी पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, 2 पुलिसकर्मी घायल - 2 policemen injured during terrorist grenade attack in sopor jammu kashmir
जम्मू। उत्तरी कश्मीर में बारामुलला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 एसपीओ घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके साथ ही हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया है।  सोपोर बस स्टैंड के पास स्थित पुलिस चौकी को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। अपने निशाने पर न गिरकर ग्रेनेड एक तरफ गिरा और फट गया। हालांकि ग्रेनेड से निकले छर्रों की चपेट में आने से चौकी के बाहर सुरक्षा में तैनात दो एसपीओ मामूली रूप से घायल हो गए।
 
विस्फोट की आवाज सुनकर अन्य सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए। यही नहीं, आसपास रहने वाले लोगों में भी दहशत फैल गई। चूंकि यह पुलिस चौकी बस स्टैंड हाईवे के पास ही स्थित है। वहां मौजूद लोग भी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागना शुरू हो गए। अफरा-तफरी के इस माहौल में हमलावर आतंकी घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे। इस बीच पुलिस और सेना के जवानों ने अपनी पोजीशन संभालते हुए हमलावरों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों घायल एसपीओ को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनकी हालत स्थिर बता रहे हैं, वहीं इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और अब हमलवरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस का कहना है कि इस हमले में 2 से 3 आतंकियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ें
द्रमुक की चुनावी घोषणा : तमिलनाडु में 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय लोगों को