गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Myanmar nun pleading goes viral on social media
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मार्च 2021 (15:46 IST)

म्यांमार में सैन्य अत्याचार के खिलाफ नन ने संभाला मोर्चा, सुरक्षाबलों को हथियार छोड़ने पर किया मजबूर

Myanmar
यंगून। म्यांमार में सत्ता परिवर्तन के बाद से हिंसा का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सैन्य शासन का विरोध कर रहे लोगों पर सुरक्षाबल सख्ती कर हैं। इसी तरह एक प्रदर्शन को दबाने का प्रयास कर रहे सुरक्षाकर्मी उस समय हैरान रह गए जब कार्रवाई का विरोध करते हुए एक निहत्थी नन ने मोर्चा संभाला। 
 
अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि नन सिस्टर ऐन रोज नू तवांग सुरक्षाबलों के सामने घुटनों के बल बैठकर लोगों को न मारने की विनती कर रही हैं।
 
वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि नन को इस तरह बैठे देख सुरक्षाकर्मी भी हथियार छोड़ हाथ जोड़कर बैठ जाते हैं। नन सुरक्षाकर्मियों से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा नहीं करने की अपील करती है। उसका कहना था कि इन लोगों को मारने से पहले मुझे गोली मारो।
ये भी पढ़ें
कौन है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाजे, जिनके काम करने के तरीके को लेकर महाराष्ट्र में मचा है बवाल