शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. A large number of people arrested in Myanmar
Written By
Last Updated : रविवार, 28 फ़रवरी 2021 (15:20 IST)

म्यांमार में बड़ी संख्या में लोगों को किया गिरफ्तार, आंसूगैस के गोले दागे

म्यांमार में बड़ी संख्या में लोगों को किया गिरफ्तार, आंसूगैस के गोले दागे - A large number of people arrested in Myanmar
यांगून। म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया है और तख्तापलट के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को समाप्त कराने के लिए राजधानी में आंसूगैस के गोले दागे और पानी की बौछारें कीं।

ऐसी खबरें हैं कि पुलिस ने म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून में गोलियां चलाईं और प्रदर्शनकारियों को सड़कों से उठाने के लिए आंसूगैस के गोले दागे तथा पानी की बौछारें छोड़ीं। प्रदर्शनकारी देश की नेता आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंपने की मांग कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिनमें गोलियों के खोखे दिखाई दे रहे हैं। दक्षिण-पूर्वी म्यांमार के छोटे से शहर दावेई में भी सुरक्षाबलों ने हिंसक कार्रवाई की। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, एक प्रदर्शन रैली के दौरान तीन लोग मारे गए, हालांकि मारे गए लोगों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है। रविवार को हिंसा उस वक्त भड़की जब मेडिकल के छात्र राजधानी की सड़कों पर मार्च निकाल रहे थे।

घटना की जारी हुई तस्वीरों और वीडियो में प्रदर्शनकारी उस वक्त भागते दिख रहे हैं, जब पुलिस ने उन पर सख्ती की। राजधानी में किसी के हताहत होने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। सड़कों पर गोलियों की आवाजें सुनी गईं और माना जा रहा है कि भीड़ पर ‘स्मोग ग्रेनेड’ भी फेंका गया(भाषा)