Maharashtra : नासिक में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में 7 लोगों की मौत
Nashik Maharashtra News : महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक कार और एक मोटरसाइकल की टक्कर में 3 दंपति और 2 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई तथा 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी रिश्तेदार थे और एक अन्य रिश्तेदार के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के बाद कार से सारसाले लौट रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। यह दुर्घटना बुधवार देर रात जिले के डिंडोरी कस्बे के निकट वाणी-डिंडोरी मार्ग पर एक नर्सरी (पौधशाला) के पास हुई जिसकी सूचना पुलिस को रात 11 बजकर 57 मिनट पर मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार देर रात जिले के डिंडोरी कस्बे के निकट वाणी-डिंडोरी मार्ग पर एक नर्सरी (पौधशाला) के पास हुई जिसकी सूचना पुलिस को रात 11 बजकर 57 मिनट पर मिली। अधिकारी ने बताया कि ये सभी रिश्तेदार थे और एक अन्य रिश्तेदार के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के बाद कार से सारसाले लौट रहे थे।
सूचना मिलने के बाद, पुलिस और अन्य एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों वाहन सड़क किनारे एक छोटी नहर में गिरे मिले। पुलिस ने बताया कि कार सवार तीन पुरुष, इतनी ही महिलाएं और एक बच्चे की मौत हो गई और मोटरसाइकल पर सवार दो लोग घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि कार नासिक से वाणी जा रही थी, तभी उसका आगे का एक टायर फट गया। अधिकारी ने बताया कि चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही मोटरसाइकल से टकराने के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे नहर में गिर गए। उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाए और नहर में डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकल सवार दोनों घायलों को नासिक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान देवीदास पंडित गांगुर्डे (28), उनकी पत्नी मनीषा देवीदास गांगुर्डे (23), उनके बेटा भावेश देवीदास गांगुर्डे (2), उत्तम एकनाथ जाधव (42), उनकी पत्नी अलका उत्तम जाधव (38), दत्तात्रेय नामदेव वाघमारे (45) और उनकी पत्नी अनुसया दत्तात्रेय वाघमारे (40) के रूप में हुई है। ये सभी डिंडोरी तालुका के अलग-अलग गांवों के निवासी थे। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकल सवार दोनों युवकों को नासिक के सातपुर स्थित पिंपलगाव के निवासी थे। डिंडोरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour