शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. security forces bust hideout in Anantnag
Written By
Last Modified: रविवार, 21 फ़रवरी 2021 (11:17 IST)

अनंतनाग में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद

अनंतनाग में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद - security forces bust hideout in Anantnag
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियें के छिपने के ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियारों एवं गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर स्थित पॉपुलर रेस्तरां के मालिक के बेटे पर हुए हमले के कथित साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद यह जखीरा बरामद किया गया।
 
अधिकारी ने बताया, ‘कृष्णा ढाबा हमले के साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के जंगल में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया।‘
 
उन्होंने बताया कि ठिकाने से बरामद हथियारों में तीन एके-56 राइफल, दो चीन निर्मित पिस्तौल, दो ग्रेनेड, एक दूरबीन, एके राइफल और पिस्तौल की मैगजीन और अपराध में संलिप्तता साबित करने वाली अन्य सामग्री शामिल है।
 
पुलिस ने बताया कि दुर्गानाग इलाके स्थित लोकप्रिय कृष्णा ढाबे के मालिक के बेटे पर बुधवार को हुए हमले के सिलसिले में शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गिरीश गौतम होंगे मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष, नामांकन किया दाखिल