शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 terrorists killed in 2 encounters in Kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (08:56 IST)

कश्मीर में 2 मुठभेड़ों में 3 आतंकी ढेर, 1 पुलिसकर्मी शहीद

कश्मीर में 2 मुठभेड़ों में 3 आतंकी ढेर, 1 पुलिसकर्मी शहीद - 3 terrorists killed in 2 encounters in Kashmir
जम्मू। कश्मीर में देर रात से चल रही दो मुठभेडों में लश्करे तोयबा के 3 आतंकी मारे गए हैं। इन मुठभेडों में एक SPO शहीद हो गया है तथा एक सीआरपीएफ कर्मी जख्मी हुआ है।
 
कश्मीर रेंज के आई जी ने बताया कि एक मुठभेड़ शोपियां के बडिगाम में हुई जहां लश्करे तोयबा के 3 आतंकी मारे गए है। 
 
जबकि दूसरी मुठभेड़ बडगाम के बीरवाह में चल रही है जिसमे अंतिम समाचार मिलने तक एक SPO शहीद हो चुका था तथा सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हुआ था।
 
सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकवादी एक मकान में छिपे हुए हैं और उनकी संख्या दो से तीन के करीब बताई जा रही है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
 
दोनों ओर से शुरू होई गोलीबारी के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ अल्ताफ अहमद शहीद हो गया जबकि एक अन्य पुलिस कर्मी मंजूर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली के शिक्षा निदेशक का विवादास्पद बयान, अगर जवाब नहीं आता तो परीक्षा में कुछ भी लिख दो