• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sachin Waje NIA Antilia Explosives
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 मार्च 2021 (16:24 IST)

अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों का मामला, सचिन वाजे NIA के समक्ष पेश

Mukesh Ambani
मुंबई। पुलिस अधिकारी सचिन वाजे शनिवार को दक्षिण मुंबई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के समक्ष पेश हुए और पिछले महीने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदे एसयूवी वाहन पाए जाने के मामले में अपना बयान दर्ज कराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सचिन वाजे कुंबाला हिल स्थित एजेंसी के दफ्तर में सुबह करीब साढ़े 11 बजे पहुंचे। कार्माइकल रोड स्थित अंबानी के आवास के पास खड़ी एक एसयूवी में 25 फरवरी को विस्फोटक पाए जाने के मामले की जांच एनआईए कर रही है।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी वाजे से मामले के सिलसिले में सूचना चाहती है, इसलिए वह एनआईए के दफ्तर में आए। 
अंबानी के आवास के पास खड़े वाहन में विस्फोटक और एक धमकी भरा पत्र पाया गया था। एसयूवी मनसुख हिरेन की थी, जिन्होंने दावा किया था कि एक हफ्ते पहले वह चोरी हो गई थी। हालांकि, मामला तब और उलझ गया जब मनसुख भी 5 मार्च को ठाणे के नजदीक एक नदी किनारे मृत पाए गए। 
 
हिरेन की पत्नी ने वाजे पर अपने पति की संदिग्ध मौत में शामिल होने के आरोप लगाए थे। इसी हफ्ते वाजे को मुंबई अपराध शाखा से हटा दिया गया था।
ये भी पढ़ें
कोविड-19 के दौरान भारत ने 150 से ज्यादा देशों की मदद की : पीयूष गोयल