गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Moto G84 5G की भारत में कीमत, Moto G84 5G फीचर्स, मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (17:56 IST)

Moto G84 5G ने किया धमाका, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत सुन चौंक जाएंगे, सेल में मिलेंगे धमाकेदार ऑफर्स

Moto G84 5G ने किया धमाका, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत सुन चौंक जाएंगे, सेल में मिलेंगे धमाकेदार ऑफर्स - Moto G84 5G की भारत में कीमत, Moto G84 5G फीचर्स, मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन
Motorola  ने अपना स्मार्टफोन Moto G84 5G  लॉन्च कर दिया है। इसे कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन कहा जा सकता है। Moto G84 5G, Moto G82 5G का जगह लेता है जिसे पिछले साल 2022 में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.55-इंच फुल HD+ pOLED डिस्प्ले है।

यह स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन वेगन लेदर फिनिश में भी उपलब्ध है जो फोन को प्रीमियम बनाता है।

फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP मुख्य सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर है। इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। कंपनी के मुताबिक फोन में मोटो स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट के साथ डॉल्बी एटमॉस स्पीकर हैं।

अब बात करते हैं कीमत की तो Moto G84 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। Moto G84 5G स्मार्टफोन के 12 GB RAM और 256 GB ROM वेरिएंट को 19,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। Moto G84 5G 8 सितंबर से Flipkart और Motorola.in पर दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Moto G84 5G 2

मोटोरोला आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपए की तत्काल छूट की पेशकश करेगा। इसके इसकी कीमत 18,999 रुपए हो जाएगी। Moto G84 5G Android 13 पर रन करता है। स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। फोन को एंड्रॉयड 14 अपडेट मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और इसमें धूल और छींटे प्रतिरोधी डिजाइन है।
ये भी पढ़ें
'दूतनी पहाड़ी' पर 70 पौधे रोपकर डॉ. अपूर्व पौराणिक का zero waste जन्मदिन मनाया गया