गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Realme 11 5G, Realme 11X 5G launched in India: Price, Specs
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 अगस्त 2023 (17:41 IST)

Realme लाया 2 सस्ते 5G Phone, 108MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी, 500 का कूपन, 1000 बैंक ऑफर और 6 महीने की नो कॉस्ट EMI

Realme 11 5G
Realme 11 5G
Realme 11 5G, Realme 11X 5G launched in India : Realme ने भारतीय बाजार में दो नए सस्ते 5G  स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ‘रियलमी’ ने मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर 5जी सिगमेंट में 108 मेगापिक्सल कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ किफायती कीमतों पर स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं।
 
कंपनी ने बताया कि रियलमी ने अपने स्मार्टफोन और एआईओटी पोर्टफोलियो में रियलमी 11 सीरीज 5जी और रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज पेश की है, जिनके कीमत क्रमशः 17499 रुपए और 3699 रुपए से शुरू होती है। 
 
रियलमी 11 5जी अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 108 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ है जिसमें 3एक्स इन-सेंसर ज़ूम और सेगमेंट का सबसे बड़ा सेंसर है। इसमें 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और सेगमेंट का सबसे तेज़ 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग सॉल्यूशन है।
Realme 11X 5G
Realme 11X 5G
इसमें 16जीबी तक के डायनामिक रैम विकल्प और 128जीबी स्टोरेज है, जिससे मल्टीटास्किंग और दैनिक काम बहुत आसान हो जाते हैं। 
 
रियलमी 11 5जी दो खूबसूरत रंगों: ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक में उपलब्ध है, और यह दो स्टोरेज वैरिएंट 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। रियलमी 11एक्स 5जी में 2एक्स इन-सेंसर ज़ूम को सपोर्ट करने वाला 64 मेगापिक्सल का कैमरा है।
 
रियलमी बड्स एयर 5 शानदार एक्सपीरियंस देते हैं और सेगमेंट में सर्वाधिक 50डेसिबल एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन, 4000हर्ट्ज़ अल्ट्रा-वाइड बैंड नॉइज़ कैंसिलेशन और 6-माइक कॉल नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ आते हैं। 
 
रियलमी 11 5जी (8जीबी+128जीबी) की फ़्लिपकार्ट.कॉम पर 28 अगस्त तक प्री-बुकिंग कराने पर यूज़र्स को 500 रुपए का कूपन, 1000 रुपए के बैंक ऑफर मिलेंगे या व 1000 रुपए के एक्सचेंज ऑफर और 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
NCP छोड़ने वालों के खिलाफ छापामार युद्ध रणनीति का उपयोग कर रहे शरद पवार : संजय राउत