गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Tecno Phantom Ultimate rollable smartphone concept unveiled: check design, features and specs
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 सितम्बर 2023 (20:05 IST)

Samsung को कड़ी टक्कर देगा Tecno का Rollable स्मार्टफोन, बटन दबाते ही बड़ा हो जाएगा डिस्प्ले

Samsung  को कड़ी टक्कर देगा Tecno का Rollable स्मार्टफोन, बटन दबाते ही बड़ा हो जाएगा डिस्प्ले - Tecno Phantom Ultimate rollable smartphone concept unveiled: check design, features and specs
Tecno की तरफ से एक नए स्मार्टफोन Tecno Phantom Ultimate की घोषणा कर दी गई है। यह एक Rollable स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन की स्क्रीन स्लाइड करके बढ़ जाती है। यह अपनी तरह का पहला स्मार्टफोन है। टेक्नो की तरफ से इस कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन का वीडियो और फोटो जारी किया गया है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन सैमसंग को कड़ी टक्कर देगा। Tecno ने एक फोल्डेबल स्मार्टफोन टेक्नो फैंटम वी फोल्ड को लॉन्च किया था, जो सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन था।
इसके बाद अब कंपनी स्लाइडर फोन लेकर आ रही है। Tecno  के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही एक ऑरा फ्लैश लाइट दी गई है जबकि राइट की तरफ एक छोटी सी डिस्प्ले दी गई है, जिस पर कई तरह के नोटिफिकेशन्स मिलेंगे।

साथ ही रियर में प्रीमियम मैट फिनिश दी गई है। इस कॉन्सेप्ट फोन को वापस रोल करने पर दो साइड वाली डिस्प्ले मिलती है जो डिवाइस के पीछे की तरफ हॉरिजॉन्टली बंद होती है। इसके बाद एक सेकंडरी स्क्रीन मिलती है। इसे बढ़ाने पर दो साइड वाली स्क्रीन अनरोल होकर एक अल्ट्रा-लार्ज डिस्प्ले बन जाती है।

स्मार्टफोन में 7.11-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 2296x1596 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 388 PPI और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। कहा जा रहा है कि यह डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गैमट ऑफर करेगा। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
भारत में 2080 तक भूजल में 3 गुना कमी का खतरा, रिसर्च में हुआ खुलासा