ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल के जरिए नकल मामले में 3 रीट परीक्षार्थी सहित 5 गिरफ्तार
बीकानेर (राजस्थान)।राजस्थान पुलिस ने रविवार को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) से पूर्व तीन परीक्षार्थियों सहित 5 लोगों को ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल के जरिये नकल के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी परीक्षा में चप्पल में छिपे हुए ब्लूटूथ के जरिए नकल की योजना बना रहे थे।
बीकानेर की पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि ये लोग चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल कराने की कोशिश कर रहे थे। इस सिलसिले में त्रिलोक, ओमप्रकाश, मदन गोपाल, राम और किरण देवी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से मोबाइल सिम कार्ड, ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य उपकरण भी बरामद किये गये हैं। सभी को परीक्षा शुरू होने से पूर्व गंगाशहर के नया बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। रविवार को राज्यभर में कड़ी सुरक्षा के बीच रीट की परीक्षा हुई।