मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee rises 18 paise against dollar in early trade
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 (12:10 IST)

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे चढ़ा, 81.08 रुपए पर आया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे चढ़ा, 81.08 रुपए पर आया - Rupee rises 18 paise against dollar in early trade
मुंबई। विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे चढ़कर 81.08 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और विदेशी पूंजी की निकासी से स्थानीय मुद्रा प्रभावित हुई और उसमें बढ़त सीमित रही।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 81.11 पर खुला, फिर और बढ़त के साथ 81.08 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त दर्शाता है। गुरुवार को रुपया, डॉलर के मुकाबले 4 पैसे चढ़कर 81.26 पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 104.71 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 87.07 डॉलर प्रति बैरल पर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Corona India Update: और भी घटे कोरोना मरीज, 275 नए मामले, 4672 उपचाराधीन, केवल 2 की मौत