अगले पन्ने पर, जानिए कैसे खराब होता राहु...
FILE |
कैसे पहचानें कि राहु खराब है, अगले पन्ने पर...
FILE |
अगले पन्ने पर राहु शुभ की निशानी...
राहु शुभ है तो :
व्यक्ति दौलतमंद होगा। कल्पना शक्ति तेज होगी। रहस्यमय या धार्मिक बातों में रुचि लेगा। राहु के अच्छा होने से व्यक्ति में श्रेष्ठ साहित्यकार, दार्शनिक, वैज्ञानिक या फिर रहस्यमय विद्याओं के गुणों का विकास होता है। इसका दूसरा पक्ष यह कि इसके अच्छा होने से राजयोग भी फलित हो सकता है। आमतौर पर पुलिस या प्रशासन में इसके लोग ज्यादा होते हैं।
अगले पन्ने पर जानिए कौन-सी बीमारी देता है राहु...
राहु की बीमारी :
* गैस प्रॉब्लम।
* बाल झड़ना
* उदर रोग।
* बवासीर।
* पागलपन।
* राजयक्ष्मा रोग।
* निरंतर मानसिक तनाव बना रहेगा।
* नाखून अपने आप ही टूटने लगते हैं।
* मस्तिष्क में पीड़ा और दर्द बना रहता है।
* राहु व्यक्ति को पागलखाने, दवाखाने या जेलखाने भेज सकता है।
* राहु अचानक से भी कोई बड़ी बीमारी पैदा कर देता है और व्यक्ति मृत्यु को प्राप्त हो जाता है।
अगले पन्ने पर कैसे बनाएं राहु को सुख और समृद्धि देने वाला...
राहु को सुधारने के तरीके :
* हनुमान या सरस्वती की पूजा करें।
* बजरंग बाण या हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन करें।
* ससुराल पक्ष से अच्छे संबंध रखें।
* सिर में चोटी वाले स्थान पर बाल बांधकर रखें।
* गोमेद धारण करें।
* तिल, जौ किसी हनुमान मंदिर में दान करें।
* जौ या अनाज को दूध में धोकर बहते पानी में बहाएं।
* कोयले को पानी में बहाएं।
* मूली दान में दें।
* मेहतर को शराब, मांस दान में दें।
* सोते समय सिर के पास किसी पत्र में जल भरकर रखें और सुबह किसी पेड़ में डाल दें। यह प्रयोग 43 दिन करें।
नोट : इनमें से कुछ उपाय विपरीत फल देने वाले भी हो सकते हैं। कुंडली की पूरी जांच किए बगैर उपाय नहीं करना चाहिए। किसी लाल किताब के विशेषज्ञ को कुंडली दिखाकर ही ये उपाय करें।
- AJ