मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. reliance jio offer get rs 399 plan at rs 299
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 जून 2018 (18:28 IST)

जियो का डबल धमाका, 3 जीबी के डेली डेटा के साथ 100 रुपए की छूट

जियो का डबल धमाका, 3 जीबी के डेली डेटा के साथ 100 रुपए की छूट - reliance jio offer get rs 399 plan at rs 299
जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए शानदार ऑफर प्रस्तुत किया है। जियो ने अपने ग्राहकों के लिए डबल धमाका ऑफर पेश किया है। एयरटेल को टक्कर देते हुए 3 जीबी प्रतिदिन का ऑफर अपने ग्राहकों को दिया है। जियो ने एक बार फिर से अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़कर ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा किया है। इस ऑफर में ग्राहकों को कई और फायदे मिलेंगे। जियो ने अपने हर दिन अधिक वैल्यू (ईडीएमवी) वादे को पूरा करते हुए ये ऑफर पेश किए हैं।
 
  • जियो ने हर दिन अधिक वैल्यू (ईडीएमवी) के वादे को पूरा किया
  • ऑफर 12 जून दोपहर 4 बजे के बाद से 30 जून 2018 मिलेगा
  • सभी जियो यूजर्स को जून महीने के लिए उपलब्ध
 
जियो ने 399 रुपए में 100 रुपए की छूट के साथ 3 जीबी डेटा प्रतिदिन देने की पेशकश की है। अब जियो यूजर्स को डबल फायदा होगा। साथ ही जियो ने अपनी सेवाओं के लांच के समय से एवरी डे मोर वैल्यू (ईडीएमवी) वादे को पूरा किया है। इसमें कहा गया है कि प्रत्येक जियो उपयोगकर्ता को हमेशा उद्योग में सर्वश्रेष्ठ टैरिफ मिलेगा। साथ ही कई कैशबैक ऑफर्स भी मिलेंगे।
 
 
किसी भी अन्य ऑपरेटर के मुकाबले जियो के प्लान बेहतर वैल्यू प्रदान करेंगे। इसके अलावा यदि जियो यूजर्स माई जियो एप के माध्यम से रिचार्ज करता है और फोनपी वॉलेट का उपयोग करके भुगतान करता है, तो 300 रुपए या इससे अधिक के सभी रीचार्ज पर 100 रुपए की छूट मिलेगी और 300 रुपए के कम के रीचार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 
 
डेटा पैक पर मिलेंगे ये फायदे
 
- 149 रुपए के पैक (जो कि प्रभावी तौर पर 120 रुपए है) पर 3 जीबी प्रतिदिन डेटा, फ्री वॉइस, एसएमएस और जियो एप 28 दिनों के मिलेंगे।
- 399 रुपए के पैके (जो कि प्रभावी तौर पर 299 रुपए है) पर 3 जीबी प्रतिदिन डेटा, फ्री वॉइस, एसएमएस और जियो एप 84 दिनों के लिए मिलेंगे।
- यह ऑफर 12 जून, दोपहर 4 बजे के बाद से 30 जून, 2018 तक मिलेगा।
ये भी पढ़ें
भय्यू महाराज की आत्महत्या का कारण पा‍रिवारिक विवाद तो नहीं?