मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bhyyu maharaj
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 जून 2018 (17:28 IST)

नियति का नियंत्रण र्इ्श्‍वर के ही हाथ में है...

नियति का नियंत्रण र्इ्श्‍वर के ही हाथ में है... - Bhyyu maharaj
मनुष्‍य हर क्षण परमपिता पररमेश्‍वर द्वारा दिए गए इस जीवन को एक पहेली समझ इसे सुलझाने के प्रयास में लगा रहता है- सुख-दुख सदा निर्बाध गति से आते हैं, ले‍किन उसे सुख का जाना और दुख का आना सदा आश्‍चर्य लगता है।


यह सब कुछ इस प्रकृति और स्‍वाभाविक प्रकियाएं हैं जिनका नियंत्रण ईश्‍वर के हाथ में है। हमारी इच्‍छाओं व कामनाओं से निरपेक्ष यह केवल हमारे कर्मों का फल है।

जिस तरह सभी खाद्य फल एक रस या स्‍वाद के नहीं होते, उसी तरह कर्मों का फल भी कभी सुखमय तो कभी दुखमय लगता है। नियति का नियंत्रण र्इ्श्‍वर के ही हाथ में है और वही इसके सर्वा‍धिक योग्‍य पात्र हैं।
मनुष्‍य के लिए आवश्‍यक है कि वह नियति का फलादेश सम्‍मान के साथ स्‍वीकार कर अपने कार्यों में रत रहे और कर्मशील रहे, क्‍योंकि कर्म ही  प्रत्‍येक लक्ष्‍य तक पहुंचने का एकमात्र रास्‍ता है। (साभार : धर्मादित्य टाइम्स)
ये भी पढ़ें
जियो का डबल धमाका, 3 जीबी के डेली डेटा के साथ 100 रुपए की छूट