रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. many mobile wallet will get closed
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (12:23 IST)

अगर आप भी करते हैं मोबाइल से पेमेंट तो पढ़ें जरूर, जल्द ही बंद हो सकते हैं मोबाइल वॉलेट...

अगर आप भी करते हैं मोबाइल से पेमेंट तो पढ़ें जरूर, जल्द ही बंद हो सकते हैं मोबाइल वॉलेट... - many mobile wallet will get closed
एक तरफ मोदी सरकार लोगों को डिजीटल पैमेंट के लिए बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी ओर खबर आ रही है कि देश में अधिकतर मोबाइल वॉलेट्स मार्च तक बंद हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो आपका डिजिटल लेन-देन प्रभावित हो सकता है। देश में 95 प्रतिशत से ज्यादा मोबाइल वॉलिट्स मार्च तक बंद हो सकते हैं। 
 
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक पेमेंट्स इंडस्ट्री के एग्जिक्यूटिव्स को डर है कि मोबाइल वॉलेट्‍स मार्च तक बंद हो सकते हैं। एग्जिक्यूटिव्स के मुताबिक सभी ग्राहकों का वेरिफिकेशन फरवरी 2019 तक पूरा नहीं हो पाएगा। इसके कारण उन्हें कई अकाउंट बंद करने पड़ सकते हैं। 
 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वेरिफिकेशन के लिए फरवरी 2019 डेडलाइन तय की है। प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स यानी मोबाइल वॉलेट्स को आरबीआई ने अक्टूबर 2017 में निर्देश दिया था कि वे नो योर कस्टमर गाइडलाइंस के तहत वांछित पूरी जानकारी एकत्रित करे।
 
अखबार की खबर के अनुसार कंपनियां अब तक अपने टोटल यूजर बेस के मामूली हिस्से की जानकारी ही जुटा सकी हैं और अभी उन्होंने अधिकतर यूजर्स का बायोमीट्रिक या फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं किया है, जिसके कारण से विशेषज्ञों का मानना है कि देश में 95 प्रतिशत से ज्यादा मोबाइल वॉलिट्स मार्च तक बंद हो सकते हैं। करीब चार साल पहले मोबाइल वॉलेट्‍स से डिजिटल पेमेंट में तेजी आई थी।
ये भी पढ़ें
मणिशंकर ने फिर बढ़ाई मुसीबत, 10000 कमरे वाले महल में राम कहां पैदा हुए, दावे से कैसे कह सकते हैं...