रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook, Facebook features, social media
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मार्च 2017 (16:12 IST)

खत्म हुआ इंतजार, फेसबुक में आ रहा है यह फीचर

Facebook
फेसबुक के यूजर्स को इस फीचर का बेसब्री से इंतजार था। अब यूजर्स को यह फीचर जल्द ही दिखाई देने वाला है। लाइक के अलावा यूजर्स फेसबुक में डिसलाइक बटन भी चाहते थे। अब फेसबुक जल्द ही इसे लांच करने वाला होगा। ह डिसलाइक बटन फेसबुक के न्यूज फीड में नहीं, बल्कि मैसेंजर में होगा। 
खबरों के मुताबिक मैसेंजर में डिसलाइक बटन की टेस्टिंग हो रही है। फेसबुक मैसेंजर में भी लाइक, डिसलाइक, हार्ट-आइस, लॉल, वॉव, सैड और एंग्री जैसे इमोजी भी शामिल होने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
भाजपा की सरकार बनते ही गुंडागर्दी का खात्मा : अमित शाह