न्यूजीलैंड हेरॉल्ड अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक कजाकिस्तान के बास्टोब गांव में अलुआ एसेटकी नाम लड़की ने सोने से पहले अपने फोन को चार्जिंग पर लगाया और उस पर गाने सुनने के लिए अपने बिस्तर के पास रख लिया। सुबह होने से पहले फोन की बैटरी फट गई और अलुआ एसेटकी अबजेलबेक की मौत हो गई।
खबर के अनुसार सुबह होने के बाद जब लड़की की मां उसे जगाने के लिए पहुंची तो अलुआ एसेटकी मृत मिली। छपी खबर के मुताबिक फोन की बैटरी चार्जिंग के दौरान इतनी गर्म हो गई थी कि उसमें धमाका हो गया।
इस हादसे के चलते अलुआ एसेटकी अबजेलबेक के सिर में गंभीर चोटें लगीं। फॉरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक लड़की की मौत फोन की बैटरी फटने के कारण ही हुई होगी। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि स्मार्टफोन किस कंपनी का था?
अलुआ एसेटकी अबजेलबेक की मौत से उसके दोस्त और रिश्तेदार सदमे में हैं। अलुआ के सबसे करीबी दोस्त 15 साल के अयाजान दोलशेवा ने उसके लिए फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट भी लिखी है। अयाजान ने लिखा कि तुम सबसे अच्छी थी। हम बचपन से एकसाथ थे। अब तुम्हारे बिना जीना मेरे लिए बहुत कठिन होगा। मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है। तुमने मुझे हमेशा के लिए छोड़ दिया है।