सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Festive season sale : Flipkart, Amazon India claim best first day sales ever
Written By
Last Modified: रविवार, 29 सितम्बर 2019 (22:26 IST)

त्योहारों की पहली सेल में Amazon ने बेचे 750 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन, Flipkart की बिक्री दोगुनी

त्योहारों की पहली सेल में Amazon ने बेचे 750 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन, Flipkart की बिक्री दोगुनी - Festive season sale : Flipkart, Amazon India claim best first day sales ever
नई दिल्ली। ऑनलाइन खुदरा कंपनियां अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने जारी त्योहारी बिक्री में स्मार्टफोन की जबरदस्त बिक्री कर रही हैं। अमेजन का दावा है कि उसने शनिवार को बिक्री शुरू होने के महज 36 घंटे के भीतर 750 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन बेच डाले हैं।
 
इसी तरह फ्लिपकार्ट का कहना है कि इस साल बिक्री के पहले दिन पिछले साल की तुलना में दो गुना स्मार्टफोन बिके हैं। हालांकि दोनों कंपनियों ने कुल बिक्री की जानकारी नहीं दी। त्योहारी बिक्री 4 अक्टूबर तक चलेगी।
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे मांग में नरमी चल रही है। हालांकि दोनों कंपनियां शानदार बिक्री को लेकर सकारात्मक हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस त्योहारी बिक्री में ई-वाणिज्य कंपनियां 5 अरब डॉलर तक की बिक्री कर सकती हैं।