शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. The US Capitol locked down due to security incident
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (01:19 IST)

सुरक्षा के मद्देनजर US कैपिटॉल बंद, एक अधिकारी समेत 2 की मौत

सुरक्षा के मद्देनजर US कैपिटॉल बंद, एक अधिकारी समेत 2 की मौत - The US Capitol locked down due to security incident
अमेरिकी संसद भवन (कैपिटॉल) के बाहर लगे बैरिकेड में शुक्रवार दोपहर एक कार के टकराने से दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। वहीं, पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से कार चालक भी घायल हो गया। बाद में चाकू से हमला करने के संदिग्ध चालक की भी अस्पताल में मौत हो गई।
कैपिटॉल पुलिस के कार्यकारी प्रमुख वाई पिटमैन ने कहा कि घायल अधिकारियों में से एक की हालत गंभीर थी, जिन्होंने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना में कार चालक की भी अस्पताल में मौत हो गई। हालांकि, पिटमैन ने मारे गए अधिकारी और कार चालक की पहचान उजागर नहीं की।
 
इस बीच, अधिकारियों ने इस घटना को आतंकवादी हमले से संबंधित होने से इंकार किया है। साथ ही उन्होंने शुक्रवार की घटना और छह जनवरी को हुए दंगों के बीच तत्काल किसी संबंध से भी इंकार किया है।
 
कार टकराने एवं गोलीबारी की यह घटना कैपिटॉल के पास एक तलाशी चौकी पर हुई। इस घटना ने गत छह जनवरी को अमेरिकी कैपिटल में घुसी भीड़ द्वारा मचाए गए उत्पात की यादें ताजा कर दी, जब राष्ट्रपति पद पर जो बाइडेन की जीत के संबंध में अमेरिकी संसद सदस्य मतदान कर रहे थे।
 
कैपिटॉल में 6 जनवरी को हुई हिंसा के दौरान कैपिटल पुलिस अधिकारी ब्रायन सिकनिक समेत पांच लोगों की मौत हुई थी। अधिकारियों ने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि कार चालक के पास चाकू था, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई। शुक्रवार की घटना के बाद अमेरिकी कैपिटॉल परिसर को बंद कर दिया गया और कर्मचारियों को बाहर आने या अंदर जाने से रोक दिया गया।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में Corona के रिकॉर्ड 47 हजार 827 मामले आए