ऑनलाइन सोफा बेचना था, FB पर कर दी अपनी न्यूड फोटो पोस्ट
आजकल इंटरनेट पर कुछ भी खरीदना और बेचना बेहद आसान हो गया है। लेकिन ब्रिटेन के मेनचेस्टर की जेसिका ने सोफे की जगह ऐसी फोटो पोस्ट कर दी कि हंगामा मच गया।
ऐसे ही सोफा बेचने के चक्कर में 25 साल की जेसिका ब्रायन ने अपनी टॉपलेस फोटो अपलोड कर दी। जेसिका ने फेसबुक के एक लोकल सेलिंग एंड बाइंग ग्रुप में सोफे की तस्वीरों के साथ अपने ब्रेस्ट की फोटो भी शेयर कर दी।
जेसिका का कहना है कि उसने मोबाइल से फोटो अपलोड की थी और टिक करने के चक्कर में गलती से वो फोटो भी अपलोड हो गई। इस फोटो को देखने के बाद कई लोगों ने इस पोस्ट में दिलचस्पी ली। लोगों का मानना है कि ये महज़ पब्लिक का ध्यान आकर्षित करने का तरीका था।