बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. दक्षिणी मैक्सिको में आया 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, 5 मृत, कई इमारतें क्षतिग्रस्त
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 जून 2020 (09:06 IST)

दक्षिणी मैक्सिको में आया 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, 5 मृत, कई इमारतें क्षतिग्रस्त

Earthquake | दक्षिणी मैक्सिको में आया 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, 5 मृत, कई इमारतें क्षतिग्रस्त
मैक्सिको सिटी। दक्षिणी मैक्सिको में शक्तिशाली भूकंप आने से कम से कम 5 लोगों की जान चली गई और कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। घबराकर हजारों लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने कहा कि ओक्साका के हुआतुलको में इमारत ढहने से 1 व्यक्ति की जान चली गई और 1 अन्य घायल हुआ है।
उन्होंने कहा कि 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से खिड़कियां टूटने और दीवारें ढहने जैसे कई नुकसान होने की खबर है। ओक्साका के गवर्नर एलजांद्रो मुरात ने बताया कि सैन जुआन ओजोलोटेपेक के एक पहाड़ी गांव में घर ढहने से 1 अन्य व्यक्ति की जान गई, वहीं 1 और व्यक्ति मौत हुई है लेकिन उसकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया।
 
संघीय नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण ने सरकारी तेल कंपनी 'पेमेक्स' में काम करने वाले 1 कर्मचारी की ऊंचाई से गिरने और सैन अगस्टिन अमातेंगो के ओक्साका गांव में दीवार ढहने से 1 व्यक्ति की मौत की जानकारी दी, वहीं 'पेमेक्स' ने कहा कि प्रशांत तट शहर सलीना क्रूज पर उसकी रिफाइनरी में भूकंप की वजह से आग लग गई जिसमें 1 कर्मचारी घायल हो गया। आग पर काबू पा लिया गया है।
 
भूकंप से गिरजाघरों, पुल और राजमार्गों को भी काफी नुकसान हुआ है। राष्ट्रपति ओब्रादोर ने कहा कि भूकंप के बड़े झटके के बाद 140 से अधिक झटके भी महसूस किए गए जिनकी तीव्रता कम थी। राहत कार्य के लिए कई हेलीकॉप्टर वहां पहुंचे और पुलिस के सायरन भी लगातार शहर में सुनाई दे रहे हैं। 'अमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे' के अनुसार मैक्सिको के दक्षिणी प्रशांत तट पर सुबह करीब 10 बजकर 29 मिनट पर 26 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप आया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather update : दिल्ली में 24 घंटे में मानसून देगा दस्‍तक, देश के कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट