मिजोरम में 5.3 तीव्रता का भूकंप, मकान और सड़कें क्षतिग्रस्त
आइजोल। मिजोरम में सोमवार सुबह 5.3 तीव्रता का भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप से मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कई स्थानों पर सड़कों में दरारें आ गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य भूविज्ञान और खनिज संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से बताया कि सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर आए भूकंप का केन्द्र भारत-म्यांमार सीमा पर चंफाई जिले के जोख़ावथार में था।
उन्होंने बताया कि राजधानी आइजोल सहित राज्य के कई हिस्सों में भूकंप महसूस किया गया। उन्होंने कहा कि ज़ोखावथार में एक गिरजाघर सहित कई मकान और इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके अलावा भूकंप से कई स्थानों पर राजमार्गों और सड़कों में दरारें आ गई हैं। अधिकारी ने कहा कि नुकसान का पूरी तरह आकलन किया जाना बाकी है।
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने भूकंप का फोटो ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि भूंकप से किसी प्रकार जनहानि नहीं हुई है। भूकंप से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से चर्चा कर हालातों पर चर्चा की और केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। (एजेंसियां)