बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. इराक से होगी अमेरिकी सैनिकों की वापसी, ट्रंप बना रहे हैं योजना
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (11:25 IST)

इराक से होगी अमेरिकी सैनिकों की वापसी, ट्रंप बना रहे हैं योजना

Donald Trump | इराक से होगी अमेरिकी सैनिकों की वापसी, ट्रंप बना रहे हैं योजना
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन इराक से और सैनिक वापस बुलाए जाने की बुधवार को घोषणा कर सकता है। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि आने वाले दिनों में अफगानिस्तान से भी और सैनिकों की वापसी की योजना बनाई जा रही है।
ये घोषणाएं ऐसे समय पर की जा रही हैं, जब ट्रंप ने दूसरी बार देश का राष्ट्रपति बनने की अपनी उम्मीदवारी पेश की है और वे यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने बीते 4 साल के कार्यकाल में अपने वादे पूरे किए हैं।  इराक में अमेरिका के 5,000 से अधिक सैनिक हैं।  अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Updates : BMC ने कंगना का दफ्तर तोड़ा, कार्रवाई पर भड़कींं अभिनेत्री