ट्रंप ने फिर पीएम मोदी को सराहा, भारत-चीन सीमा विवाद में मदद के लिए तैयार
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे मेरे दोस्त हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत-चीन सीमा विवाद में मदद के लिए तैयार है।
ट्रंप ने कहा कि हालात काफी खराब हैं और इस स्थिति में हम भारत और चीन की मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम कुछ भी कर सकते हैं, तो हम विवाद हल करने के लिए हर संभव मदद करना पसंद करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें लगता है कि अधिकांश भारतीय- अमेरिकी उन्हें ही वोट करेंगे।
उन्होंने चीन पर हमला करते हुए कहा कि इस समय रूस से भी अधिक चीन की चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि वह जो काम कर रहा है, वह कहीं ज्यादा खराब है। उन्होंने कहा कि चीन के एक वायरस ने दुनिया भर के 188 देशों में तबाही मचा रखी है। दुनिया भर ने इसे देखा है।