बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. USA on India China border dispute
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (07:25 IST)

भारत-चीन सीमा विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा बयान

India China border dispute
वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत-चीन सीमा पर स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद जताते हुए बुधवार को कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) ताइवान स्ट्रेट से लेकर हिमालय तक स्पष्ट तौर पर अपने पड़ोसियों को परेशान करने में लगी हुई है।
 
विदेश विभाग के मुख्यालय में पोम्पिओ ने कहा कि उसकी यह प्रवृत्ति दक्षिण चीन सागर में भी जाहिर है। उन्होंने कहा, 'हम भारत-चीन सीमा पर हालात के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।'
 
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि ताइवान स्ट्रेट से लेकर हिमालय और अन्य जगहों पर, सीपीसी साफ तौर पर अपने पड़ोसियों को परेशान करने में लगी हुई है।
 
पोम्पिओ ने कहा, 'सीपीसी के साम्राज्यवाद के लिए जिम्मेदार तथा हमारे सहयोगी फिलीपीन तथा अन्य देशों के आर्थिक क्षेत्रों में अवैध ऊर्जा निगरानी जैसे कामों में लगे, चीनी व्यक्तियों और संस्थानों पर अमेरिका ने पिछले हफ्ते प्रतिबंध और वीजा पाबंदियां लगाई हैं।'
 
पोम्पिओ अगले हफ्ते आसियान और हिंद-प्रशांत देशों के विदेश मंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठकें करने वाले हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फेसबुक के भारत प्रमुख से पूछताछ, करीब 90 सवालों का लिखित में मांगा जवाब