मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kangana Ranaut Live Updates
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (15:50 IST)

Live Updates : कंगना रनौत बोलीं, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

Live Updates : कंगना रनौत बोलीं, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा - Kangana Ranaut Live Updates
मुंबई। शिवसेना से जारी तकरार के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बुधवार को मुंबई पहुंचीं। इससे पहले बीएमसी कंगता के दफ्तर को अवैध बताते हुए उसे गिराने की कार्रवाई की। मुंबई हाईकोर्ट ने लगाई बीएमसी की कार्रवाई पर रोक। मामले से जुड़ी हर जानकारी... 


03:49 PM, 9th Sep
-फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई पहुंचने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। उन्होंने कहा कि वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता, मुझसे बदला लिया गया है। कंगना ने कश्मीर पर फिल्म बनाने की बात भी कही।

03:15 PM, 9th Sep
-कंगना रनौत कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से घर पहुंचीं

02:33 PM, 9th Sep
-कंगना की फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची, शिवसेना कार्यकर्ताओं का हंगामा।
-मुंबई एयरपोर्ट पर काले झंडे लेकर पहुंचे शिवसैनिक। कंगना के खिलाफ की नारेबाजी।
-करणी सेना और आरपीआई कार्यकर्ता भी कंगना के समर्थन में एयरपोर्ट पहुंचे।
 

02:06 PM, 9th Sep
-मुंबई स्थित कार्यालय पर तोड़फोड़ के मामले में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हाईकोर्ट से मिली राहत। 
-बृहन्मुंबई नगर पालिका (BMC) की कार्रवाई पर मुंबई हाईकोर्ट (Mumbai High Court) ने लगाई रोक।
-न्यायमूर्ति एस जे काथावाला रनौत की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रहे थे, जिसमें अभिनेत्री के बंगले में अवैध निर्माण के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा जारी नोटिस को चुनौती दी गई थी। याचिका में तोड़ फोड़ की प्रक्रिया पर रोक लगाने की भी फरियाद की गई है।
-अदालत ने बीएमसी से जानना चाहा कि उन्होंने कैसे परिसर में प्रवेश किया तथा निर्देश दिया कि वह याचिका के जवाब में हलफनामा दायर करें।
-BMC से मांगा जवाब, कल दोपहर 3 बजे फिर मामले पर सुनवाई।


01:11 PM, 9th Sep
-कंगना ने चंडीगढ़ से मुंबई के लिए भरी उड़ान
-सपा नेता अबू आजमी का कंगना पर हमला, अभिनेत्री ने महाराष्ट्र का अपमान किया। बोलने की आजादी का गलत इस्तेमाल। संविधान की भाषा बोले कंगना।

12:23 PM, 9th Sep
-इंडिगो की फ्लाइट से चंडीगढ़ से मुंबई आ रही है कंगना रनौत।
-कंगना ने कहा कि मेरे दफ्तर में कोई अवैध निर्माण नहीं। कोरोना काल में मेरे दफ्तर में तोड़फोड़ क्यों?
 

11:39 AM, 9th Sep
-BMC ने कंगना का दफ्तर तोड़ा, कार्रवाई पर भड़की अभिनेत्री

11:36 AM, 9th Sep
-अभिनेत्री कंगना रनौत के यहां पहुंचने से पहले मुंबई पुलिस ने हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं।
-एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ' हमने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हवाईअड्डे के निकट सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं।'

11:11 AM, 9th Sep
-कंगना का बड़ा हमला, दफ्तर मेरा राम मंदिर है। आज वहां बाबर आया है। ये मंदिर फिर बनेगा, जय श्रीराम। 
-कंगना ने ट्वीट किया, मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम।



11:02 AM, 9th Sep
-कंगना रनौत के दफ्तर पर BMC की टीम पहुंची, बड़ी कार्रवाई की तैयारी
-बीएमसी की टीम ऑफिस की अंदर गई। बाहर सुरक्षा के बड़े इंतजाम।
 

09:28 AM, 9th Sep
-शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे एक लेख में कहा गया, हिंदुत्व और संस्कृत का धर्म और 106 शहीदों के त्याग का अपमान किया गया तथा ऐसा अपमान करके छत्रपति शिवराय के महाराष्ट्र पर नशे की पिचकारी फेंकने वाले व्यक्ति को केंद्र सरकार विशेष सुरक्षा की पालकी का सम्मान दे रही है।
-अहमदाबाद, गुड़गांव, लखनऊ, वाराणसी, रांची, हैदराबाद, बेंगलुरु और भोपाल जैसे शहरों के बारे में अगर कोई अपमानजनक बयान देता तो केंद्र ने उसे वाई सुरक्षा की पालकी दी होती क्या? यह महाराष्ट्र के भाजपाई स्पष्ट करें।
 

09:01 AM, 9th Sep
-कंगना का ट्वीट, मैं बारह साल की उम्र में हिमांचल छोड़ चंडीगढ़ हॉस्टल गई फिर दिल्ली में रही और 16 साल की थी जब मुंबई आई। कुछ दोस्तों ने कहा मुंबई में वही रहता है जिसे मुम्बादेवी चाहती है, हम सब मुम्बादेवी देवी के दर्शन करने गए, सब दोस्त वापिस चले गए और मुम्बादेवी ने मुझे अपने पास ही रख लिया।
-एक अन्य ट्वीट में कंगना ने कहा कि ये मुंबई में मेरा घर है, मैं मानती हूं महाराष्ट्र ने मुझे सब कुछ दिया है, मगर मैंने भी महाराष्ट्र को अपनी भक्ति और प्रेम से एक ऐसी बेटी की भेंट दी है जो महाराष्ट्र शिवाजी महाराज की जन्मभूमि में स्त्री सम्मान और अस्मिता के लिए अपना खून भी दे सकती है, जय महाराष्ट्र।

08:26 AM, 9th Sep
-कंगना का ट्वीट, 'रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है। मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी।
-कंगना आज सुबह मंडी से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ से मुंबई के लिए फ्लाइट। 
-कंगना का कोरोना टेस्ट हुआ। रिपोर्ट नेगेटिव आई।
-महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को कंगना से दूर रहने की धमकी।
-हिमाचल से आ रहे हैं धमकी भरे फोन।
 

08:26 AM, 9th Sep
-केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान में कहा, रनौत बुधवार को जब मुंबई पहुंचेगी तो आरपीआई (ए) के कार्यकर्ता उन्हें सुरक्षा देने के लिए तैयार हैं। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें हवाई अड्डे के साथ-साथ उनके आवास पर भी सुरक्षा की पेशकश करेंगे।
-केंद्र सरकार ने भी कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

08:25 AM, 9th Sep
-शिवसेना के पदाधिकारियों एकनाथ भोइर और शैलेश कदम ने मंगलवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।
-मंगलवार को बीएमसी ने कंगना के मुंबई ऑफिस को सील कर दिया है। बीएमसी ने कंगना के ऑफिस के बाहर निर्माण में नियमों का उल्लंघन बताकर ‘स्टॉप वर्क’ नोटिस चस्पा कर दिया है। 
-बीएमसी ने एक्ट्रेस के प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस में सोमवार को छापेमारी की। इसकी जानकारी खुद कंगना ने दी थी। इसके बाद उन्होंने मूवी माफिया पर जमकर निशाना साधा है और उन्हें वॉर्निंग दी है कि अगर उन्हें ज्यादा नुकसान पुंहचाया तो मूवी माफिया को भी बड़ा नुकसान होगा।
-सारा विवाद तब शुरू हुआ था जब कंगना ने मुंबई की पीओके से तुलना कर दी थी। एक्ट्रेस अपने इस बयान के चलते मुंबईकरों के निशाने पर आ गई थीं। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी उनके बयान की आलोचना की थी। इसी के बाद से कंगना रनौत और संजय राउत के बीच जुबानी जंग जारी है।
ये भी पढ़ें
तुलसी सिलावट को मिला PM नरेन्द्र मोदी का साथ