शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kangana Ranaut v/s Maharashtra Government
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (14:06 IST)

कंगना के खिलाफ होगी ड्रग्स मामले की जांच, आजमी ने अभिनेत्री को कहा बेशर्म

कंगना के खिलाफ होगी ड्रग्स मामले की जांच, आजमी ने अभिनेत्री को कहा बेशर्म - Kangana Ranaut v/s Maharashtra Government
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार बनाम फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का मामला और गरमा गया है। ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के खिलाफ ही जांच के आदेश दिए हैं।   
 
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कंगना के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच मुंबई पुलिस करेगी। इस मामले में राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने कंगना पर आरोप लगाया था कि वे ड्रग्स लेती थीं। 
कंगना के ऑफिस पर नोटिस : कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही हैं, इससे पहले ही सरकार ने उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर नोटिस चिपका दिया है। इसके मुताबिक ऑफिस निर्माण में नियमों का पालन नहीं किया गया। 
आजमी ने कहा बेशर्म : दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कंगना रनौत को बेशर्म कहा है। उन्होंने कहा कि कंगना को देश में रहने का हक नहीं है। वे देश को बांटने का काम कर रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कैलीफोर्निया में इस साल 20 लाख एकड़ में फैले जंगल आग की भेंट चढ़े