मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore : Man, 4 year old nephew killed as SUV rams into scooter
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मई 2023 (18:40 IST)

indore : नशे में धुत कार चालक ने ली पिता-पुत्र की जान, मकान तोड़ने की धमकी के बाद आरोपी ने किया सरेंडर

indore : नशे में धुत कार चालक ने ली पिता-पुत्र की जान, मकान तोड़ने की धमकी के बाद आरोपी ने किया सरेंडर - Indore : Man, 4 year old nephew killed as SUV rams into scooter
  • नशाखोरी के कारण इंदौर में बढ़ती घटनाएं
  • शराबी चालक ने ली किसान की जान
  • पुलिस के चुंगल से भागा नशेड़ी युवक

इंदौर। Indore accident news : यातायात नियमों में जुर्माने और सख्ती के बाद भी ही नशे में गाड़ी चलाने से लोग बाज नहीं आते हैं। तेज रफ्तार का कहर निर्दोष लोगों टूटता है। देश में सबसे स्वच्छ शहर का तमगाधारी इंदौर में ऐसी 3 से 4 घटनाएं सामने आई हैं। अपराध की ये घटनाएं यातायात नियमों के साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं।
 
तेज रफ्तार में मारी एक्टिवा को टक्कर : शनिवार को नशे में धुत होकर चार को रौंदने वाले कारोबारी अजीत लालवानी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। लालवानी ने शनिवार रात तेज रफ्तार कार चलाते हुए एक्टिवा को टक्कर मार दी थी। इसमें 6 साल के मासूम बच्चे और एक युवक की मौत हो गई थी।
 
पुलिस ने छोड़ा : अजीत लालवानी स्टील स्क्रैप का बड़ा व्यापारी है।  शनिवार की रात अजीत लालवानी इंदौर के बड़े बिल्डर के यहां से पार्टी में शराब पीकर लौट रहा था। चलती कार में भी अजीत लालवानी ने और शराब पी। इसके बाद सामने से आ रही एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी थी। मौके पर संदीप गुप्ता और उनके बेटे की मौत हो गई थी। 2 बच्चे घायल हो गए थे, जिनका इलाज अस्पालत में चल रहा है
। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराकर उसे छोड़ दिया था। बड़ी बात यह कि कार का इंश्योरेंस भी नहीं था। 
 
मकान गिराने की धमकी : आरोपी को छोड़ने पर मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही सोमवार को प्रदर्शन भी किया था। परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है। परिजनों ने तुकोगंज थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की है।    
  
आरोपी अजीत लालवानी विदेश भागने की फिराक में था। वह इंदौर से उज्जैन होते हुए भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने के लिए निकला था। प्रशासन द्वारा मकान तोड़ने की धमकी के बाद उसने सरेंडर किया।  
 
शराबी चालक ने ली किसान की जान : तुकोगंज थाना क्षेत्र में शराबी कार चालक ने किसान की जीवनलीला को समाप्त कर दिया। तीन युवकों ने शादी से लौट रहे किसान को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
पुलिस कस्टडी हुआ फरार : शहर के व्यस्तम चौराहे महूनाका पर स्कूटी पर जार रही मां-बेटी को नशे में धुत बाइक सवार तीन युवकों ने टक्कर मार दी। भीड़ ने दो युवकों को पकड़कर ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया। थाने ले जाते समय दोनों युवक ट्रैफिककर्मी की बाइक से कूदकर फरार हो गए। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Aadhaar Mobile Number Verify : UIDAI की नई सुविधा, घर बैठे पता करें आधार कार्ड के साथ कौन-सा मोबाइल नंबर और E-mail आईडी है लिंक्ड