शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Organization of 3-day Bal Sanskar Camp at Ramakrishna Math and Mission
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मई 2023 (11:49 IST)

इंदौर के रामकृष्ण मठ एवं मिशन में हुआ 3 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन

इंदौर के रामकृष्ण मठ एवं मिशन में हुआ 3 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन - Organization of 3-day Bal Sanskar Camp at Ramakrishna Math and Mission
इंदौर। रामकृष्ण मठ एवं मिशन (Ramakrishna Math and Mission) की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में रामकृष्ण मिशन, इंदौर में 3 दिवसीय 'बाल संस्कार शिविर' (Bal Sanskar Shivir) का आयोजन किया गया। इस शिविर में 8 से 14 आयु वर्ग के 97 बालकों ने भाग लिया। इस शिविर में बालकों को योग, संगीत, वैदिक मंत्र उच्चारण, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं खेल का प्रशिक्षण दिया गया एवं महापुरुषों की जीवनी और प्रेरणादायक फिल्में दिखाई गईं।
 
यह संपूर्ण शिविर रामकृष्ण मिशन, इंदौर के सचिव स्वामी निर्विकारानंदजी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर का संचालन आश्रम के संन्यासियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण स्वामी जयदानंदजी एवं अरविंद गुप्ता द्वारा किया गया।
 
Edited by: Ravindra Gupta