शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Amarnath Yatra resumed
Last Updated :श्रीनगर , शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (10:56 IST)

Amarnath Yatra : भूस्खलन के कारण 1 दिन के निलंबन के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

Amarnath
Amarnath Yatra: कश्मीर में भारी बारिश के कारण स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) शुक्रवार को फिर से शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नुनवान और बालटाल ( Nunwan and Baltal) आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर हुए भूस्खलन की वजह से गुरुवार को यात्रा स्थगित कर दी गई थी।ALSO READ: Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
 
यह तीर्थयात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और 9 अगस्त को समाप्त होगी। यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 2.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मैं तो दादाजी के दरवाजे का दरबान हूं- शिवानन्द महाराज