• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 3 vehicles collides, 10 amarnath pilgrims injured
Last Updated :कुलगाम , रविवार, 13 जुलाई 2025 (16:05 IST)

कुलगाम में 3 वाहनों की टक्कर, अमरनाथ जा रहे 10 श्रद्धालु घायल

amarnath yatra
Amarnath Yatra : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ कुलगाम के खुदावानी इलाके में एक यात्रा के काफिले के दौरान तीन वाहनों के टकराने के बाद दस से अधिक अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए। दरअसल तीन बसें एक -दूसरे से टकरा गईं थीं। इस हादसे में 10 से अधिक लोगों को चोटें लगीं और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। अमरनाथ की 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा तीन जुलाई को दोनों मार्गों से शुरू हुई और यह नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी।
 
एक अधिकारी ने बताया कि बालटाल की ओर जाने वाला एक काफिला राजमार्ग पर टाचलू क्रॉसिंग के पास एक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल तीन बसें एक -दूसरे से टकरा गईं थीं। इस हादसे में 10 से अधिक लोगों को चोटें लगीं और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
 
काइमोह अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि लगभग 10 घायल तीर्थयात्रियों को पास की सुविधा में प्राथमिक चिकित्सा दी गई और बाद में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अनंतनाग में स्थानांतरित कर दिया गया।
डॉक्टर ने बताया कि उन सभी को मामूली चोटें हैं और वे स्थिर स्थिति में हैं। उन्हें आगे के चिकित्सा उपचार और आवश्यक औपचारिकताओं के लिए जीएमसी के लिए भेजा गया था।
 
उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रविवार को 7,049 तीर्थयात्रियों का 12वां जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। 4,158 तीर्थयात्री 148 वाहनों के काफिले में पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं, जबकि 138 वाहनों में सवार 2,891 तीर्थयात्री बालटाल मार्ग पर बढ़ रहे हैं।
 
अमरनाथ की 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा तीन जुलाई को दोनों मार्गों से शुरू हुई और यह नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। अब तक लगभग 1.83 लाख तीर्थयात्री इस मंदिर में दर्शन-पूजन कर चुके हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta