• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Central government banned 14 apps of Pakistan on the input of IB
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मई 2023 (10:51 IST)

IB के इनपुट पर केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के 14 एप्स किए बैन

IB के इनपुट पर केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के 14 एप्स किए बैन - Central government banned 14 apps of Pakistan on the input of IB
14 Messenger App Banned: केंद्र सरकार ने पकिस्तान से संचालित ऐसे 14 मैसेंजर एप को बैन कर दिया है, जिनसे देश की सुरक्षा को खतरा था। आईबी ने इस एप्स को लेकर केंद्र सरकार को इनपुट दिया था। इनमें बीचैट (Bchat) भी शामिल है। केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरो से मिले इनपुट के आधार पर ये फैसला लिया है।

भारत सरकार ने बताया है कि इन एप से देश की सुरक्षा को खतरा है, जिसके बाद इन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया है। बता दें कि इसके पहले भारत ने पाकिस्तान से चलने वाले कई सोशल मीडिया एकाउंट पर कार्रवाई करते हुए बैन किया था।

दरअसल, इन दिनों जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई की जा रही है। आतंकी मोबाइल फोन और एप्स की मदद से वारदातों को अंजाम देते हैं। जम्मू कश्मीर में आतंकवादी इन एप की मदद से ही पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से संपर्क साधते थे। ऐसे में सरकार को इनपुट मिलने के बाद इन पाकिस्तानी एप्स को भारत में बैन कर दिया गया है।

इन एप्स को किया बैन: जिन पाकिस्तानी एप को बैन किया गया है, उनमें बीचैट, क्रिपवाइजर, इनिग्ना, सेफस्विस, विक्रमे, मीडियाफायर, ब्रायर, नैंडबॉक्स, कोनियन, आईमो, इलेमेंट, सेकंड लाइन और जंगी एंड थ्रेमा हैं।
Edited by navin rangiyal/ Bhasha
ये भी पढ़ें
इंदौर के रामकृष्ण मठ एवं मिशन में हुआ 3 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन