गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sharif and Hina Rabbani's discussion leaked
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मई 2023 (10:12 IST)

शरीफ और हिना रब्बानी के बीच अमेरिका-चीन मुद्दे को लेकर हुई चर्चा लीक

शरीफ और हिना रब्बानी के बीच अमेरिका-चीन मुद्दे को लेकर हुई चर्चा लीक - Sharif and Hina Rabbani's discussion leaked
  • शरीफ और हिना रब्बानी की चर्चा लीक
  • 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबारी रिपोर्ट
  • मीडिया में रविवार को आई रिपोर्ट
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) और उनकी कनिष्ठ विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) के बीच विदेश नीति के मामलों पर हुई बातचीत से जुड़े अमेरिकी खुफिया दस्तावेज (intelligence documents) लीक हो गए हैं। मीडिया में रविवार को आई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
 
'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान से जुड़े एक आंतरिक मेमो में खार ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान को पश्चिम के तुष्टिकरण का संकेत देने से बचना चाहिए। लीक मेमो के मुताबिक खार ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान अब क्षेत्रीय पड़ोसी चीन और अमेरिका के मुद्दों को लेकर मध्य मार्ग इस्तेमाल करने का प्रयास नहीं कर सकता है।
 
मेमो के मुताबिक खार का तर्क है कि अमेरिका के साथ पाकिस्तानी साझेदारी को बनाए रखना अंततः चीन के साथ अपनी वास्तविक रणनीतिक साझेदारी के पूर्ण लाभों से समझौता करने जैसा होगा। 'वॉशिंगटन पोस्ट' द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में हालांकि यह साफ नहीं किया गया कि बिना तारीख वाले इस दस्तावेज तक अमेरिका ने कैसे पहुंच हासिल की?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मोदी ने दी महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई