गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistans new strategy to spread terror in Jammu and Kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (17:35 IST)

Jammu Kashmir : कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा, पाकिस्तान ने हाईब्रिड आतंकियों को ट्रांसफर कर बनाई दहशत फैलाने की नई रणनीति

Jammu Kashmir : कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा, पाकिस्तान ने हाईब्रिड आतंकियों को ट्रांसफर कर बनाई दहशत फैलाने की नई रणनीति - Pakistans new strategy to spread terror in Jammu and Kashmir
जम्मू। jammu and kashmir terrorist  : कश्मीर में दम तोड़ रहे पाक परस्त आतंकवाद (Terrorism) पर खुशी मनाने वाले सुरक्षाबलों के लिए नई परेशानी का सबब पाकिस्तान (Pakistan) की वह रणनीति बन गई है जिसके तहत वह कश्मीर से आतंकियों को प्रदेश के अन्य शांत पड़े जिलों की ओर कूच करने लिए बोल रहा है। अन्य जिलों की ओर मुढ़ने वाले इन आतंकियों को हथियारों व गोला बारूद की आपूर्ति ड्रोन के माध्यम से करने का वादा भी उसके द्वारा किया जा रहा है।
 
पाकिस्तान की इस नीति की पुष्टि वे सुरक्षाधिकारी कर रहे हैं जो पुंछ के भाटा धुलियां में हुए उस आतंकी हमले की जांच में जुटे हैं जिसमें भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। इन अधिकारियों के बकौल, यह रणनीति चिंता का विषय है क्योंकि पाकिस्तान के इरादे बेहद खतरनाक हैं।
 
इसकी पुष्टि पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह भी कर चुके हैं कि भाटा धुलियां के आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को हथियार व गोला-बारूद वाया ड्रोन एलओसी के पार से पहुंचाए गए थे। हालांकि इस बात पर पुलिस और सेना अब आमने-सामने है जिसमें यह आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है कि सेना ड्रोनों द्वारा एलओसी पार से आने वाले हथियारों व गोला-बारूद की सप्लाई को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है।
 
एक अधिकारी के बकौल, कश्मीर में सुरक्षाबलों के दबाव के चलते आतंकी और हाइब्रिड आतंकी अब अन्य जिलों की ओर मुढ़ चुके हैं। पिछले साल जम्मू शहर व जम्मू जिले में दर्जनों आतंकी कमांडरों की गिरफ्तारियां इसका पुख्ता सबूत था कि आतंकियों को कश्मीर को छोड़ कर अन्य जिलों की ओर कूच करने की रणनीति पर अमल करने के लिए कहा गया था।
 
आधिकारिक तौर पर इसे माना गया है कि 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटाने की कवायद के बाद आतंकियों पर जो दबाव कश्मीर में बनाया गया था उसका परिणाम तो सामने था लेकिन इस बात को नजरअंदाज करने की कोशिश की गई कि आतंकी और हाइब्रिड आतंकी अन्य जिलों की ओर मुढ़ गए है। इनमें स्थानीय तौर पर प्रशिक्षण देकर तैयार किए गए हाइब्रिड आतंकी भी शामिल हैं। जो पहले पत्थरबाज के तौर पर आतंकियों को मौखिक समर्थन देते थे।
पुलिस का मानना है कि ड्रोन द्वारा एलओसी और आईबी पार से हथियार व गोला बारूद इस ओर लाने में पाकिस्तानी ड्रोन लगातार कामयाब हो रहे हैं।

उनका यह भी मानना था कि ऐसे कार्य के लिए अधिकतर मामलों में पाक सेना अब उन ड्रोनों का इस्तेमाल कर रही है जो न ही आवाज करते हैं और न ही उनमें लाइट जलती है। एक अधिकारी के बकौल, यह नई चुनौतियां बेहद खतरनाक माहौल पैदा कर रही हैं जिनसे निपटना फिलहाल मुश्किल हो रहा है।
ये भी पढ़ें
'मन की बात' सम्मेलन में महिला ने दिया बेटे को जन्म, पटनायक ने बनाई 100वीं कड़ी पर रेत कलाकृति