• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The woman attending the Mann Ki Baat conference gave birth to a son
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (18:13 IST)

'मन की बात' सम्मेलन में महिला ने दिया बेटे को जन्म, पटनायक ने बनाई 100वीं कड़ी पर रेत कलाकृति

'मन की बात' सम्मेलन में महिला ने दिया बेटे को जन्म, पटनायक ने बनाई 100वीं कड़ी पर रेत कलाकृति - The woman attending the Mann Ki Baat conference gave birth to a son
  • मन की बात सम्मेलन में बेटे का जन्म
  • सुदर्शन पटनायक बनाई कलाकृति
  • रविवार को होगा मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण
Mann Ki Baat: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को लेकर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंची उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य पूनम देवी (Poonam Devi) ने एक बच्चे को जन्म दिया है। पूनम, बुधवार को विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में आयोजित सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित किए गए लोगों में शामिल थीं।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के एक एपिसोड में लखीमपुरी खीरी के पास के एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य के तौर पर उनके काम का जिक्र किया था। एक अधिकारी ने बताया कि सम्मेलन के दौरान पूनम को विज्ञान भवन में प्रसव पीड़ा हुई और उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
 
लखीमपुर खीरी में स्वयं सहायता समूह केले के तने से फाइबर का उपयोग करके हैंडबैग, चटाई और अन्य वस्तुएं बनाता है। इसके जरिए न केवल गांव की महिलाओं को अतिरिक्त आय होती है बल्कि वे अपशिष्ट को घटाने में भी मदद करती हैं।
 
पूनम, आमंत्रित किए गए उन 100 अतिथियों में शामिल थी जिनके असाधारण योगदान के लिए उनके नाम का उल्लेख प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' की पिछली कड़ियों में किया था। 'मन की बात' की 100वीं कड़ी का जश्न मनाने के लिए इस एक दिवसीय सम्मेलन का विज्ञान भवन में आयोजन किया गया था।
 
इस सम्मेलन का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल थे। 'मन की बात' की 100वीं कड़ी का प्रसारण रविवार को होगा।
रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक बनाई कलाकृति : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 100वीं कड़ी के प्रसारण से पहले जाने-माने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी (ओडिशा) में समुद्र तट पर कई रेडियो के साथ प्रधानमंत्री की एक कलाकृति बनाई है।
 
पटनायक ने लगभग 7 टन रेत का इस्तेमाल कर 100 रेडियो के साथ प्रधानमंत्री की 8 फुट ऊंची रेत की कलाकृति तैयार की। पटनायक के रेत कला विद्यालय के छात्रों ने कलाकृति को पूरा करने में उनकी मदद की। 'मन की बात' की 100वीं कड़ी का प्रसारण रविवार को किया जाएगा। पटनायक ने कहा कि इससे पहले भी मैंने कार्यक्रम के लिए रेत की कुछ कलाकृतियां बनाई थीं। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत की थी।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Andhra Pradesh : आंध्रप्रदेश में रिजल्ट आने के 48 घंटे के बाद 9 छात्रों ने की आत्महत्या