दिल्ली के 20 स्कूलों में बम की धमकी, दहशत में छात्र
Latest News Today Live Updates in Hindi : दिल्ली के 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी। पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। पल पल की जानकारी....
10:27 AM, 18th Jul
दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं जिसके बाद छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। इस हफ्ते यह चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।
09:42 AM, 18th Jul
-झारखंड के रांची में लगातार बारिश के बीच एक सरकारी स्कूल की छत का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य के फंसे होने की आशंका है।
-महाराष्ट्र में मुंबई के पश्चिमी उपनगर बांद्रा में शुक्रवार तड़के तीन मंजिला चॉल ढह गई, जिसके मलबे में कम से कम 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है। अब तक मलबे से सात लोगों को निकालकर भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
08:42 AM, 18th Jul
दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी। रोहिणी के अभिनव पब्लिक स्कूल और सॉवरन स्कूल को भी मिली धमकी। पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची।
07:51 AM, 18th Jul
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, 'ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। आज अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाया जाना था।'
ED आ गई.
आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है.
अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था.
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले 7908 तीर्थयात्रियों का 16वां जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह जम्मू से रवाना हुआ। भारी बारिश के कारण गुरुवार को यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी।