शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India successfully test fired Prithvi-2 and Agni-1 ballistic missiles
Last Updated :बालासोर (ओडिशा) , गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (23:11 IST)

Ballistic Missiles : ओडिशा में पृथ्वी-II और अग्नि-1 मिसाइलों का सफल परीक्षण, जानिए घातक मिसाइलों की खूबियां

India successfully test fired Prithvi-2 and Agni-1 ballistic missiles
Successful testing of ballistic missiles :  भारत ने बृहस्पतिवार को ओडिशा के तट स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इन प्रक्षेपणों ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया। ये परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए अग्नि-1 का परीक्षण अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया, जबकि पृथ्वी-2 का परीक्षण कुछ समय बाद चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज के लॉन्च पैड संख्या-3 से किया गया।
 
रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया, इन प्रक्षेपणों ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया। ये परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए।
अग्नि-1 का परीक्षण अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया, जबकि पृथ्वी-2 का परीक्षण कुछ समय बाद चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज के लॉन्च पैड संख्या-3 से किया गया। इससे पहले बुधवार को लद्दाख में भारत ने आकाश एयर डिफेंस सिस्टम के एडवांस वर्जन आकाश प्राइम का सफल परीक्षण किया था।

जानिए बैलिस्टिक मिसाइलों की खासियत : 
पृथ्वी-2 मिसाइल
  • यह एक परमाणु-सक्षम, सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है। 
  • इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। 
  • इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। 
  • यह मिसाइल अपने लक्ष्य को उच्च सटीकता के साथ भेदने में सक्षम है।

अग्नि-1 मिसाइल
  • यह भी एक कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है।
  • इसे भी डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह एक एकल चरण वाली मिसाइल है।
Edited By : Chetan Gour