गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Viral Jokes
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (16:55 IST)

वायरल हो रहा यह मस्त चुटकुला: जब अगले जन्म पर सत्संग में हुई चर्चा

वायरल हो रहा यह मस्त चुटकुला: जब अगले जन्म पर सत्संग में हुई चर्चा - Viral Jokes
एक सत्संग के दौरान- 
संत प्रवचन करते हुए कहने लगे कि,
जो इस जन्म में नर है 
वो अगले जन्म में भी नर ही होगा 
...और जो इस जन्म में नारी है 
वो अगले जन्म में भी नारी होगी,
महाराज के इतना कहते ही, एक माता जी उठ कर जाने लगीं।
.
संत ने कहा- माता जी,
कहां जा रही हो ऐसे बीच में से उठ कर?
.
माता जी (गुस्से में बोली)- यदि अगले जन्म में भी,
मुझे रोटियां ही बनानी है 
तो फिर सत्संग सुन कर क्या फायदा भला, 
अगले जन्म में नहीं बनाना मुझे रोटियां-वोटियां।
हा... हा...हा...
 
ये भी पढ़ें
सास-बहू का यह चटपटा चुटकुला पढ़कर हंस देंगे आप : एक नंबर की झूठी औरत