आज का सबसे लाजवाब चुटकुला : कुंडली मिलान में मिले 36 गुण, फिर क्या हुआ?
एक बार किसी के घर शादी के सिलसिले में
जब पंडित जी ने कुंडली मिलाई
तो 36 के 36 गुण मिल गए।
...
फिर भी लड़के वालों ने मना कर दिया।
.
इस पर लड़की वाले हैरान होकर पूछने लगे।
.
'जब सारे गुण मिल गए हैं
तो आप मना क्यों कर रहे हैं'?
.
लड़के वालों ने जवाब दिया- अरे, हमारा लड़का तो
बिल्कुल लफंगा है,
तो क्या अब,
बहू भी उसी के जैसी ही ले आएं।
हा...हा...हा...