मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Mast jokes in Hindi
Written By

आदमी टमाटर जैसा और औरत भिंडी जैसी, चुटकुले को पढ़कर निकल जाएगी हंसी

आदमी टमाटर जैसा और औरत भिंडी जैसी, चुटकुले को पढ़कर निकल जाएगी हंसी - Mast jokes in Hindi
पुरुष हमेशा खुश क्यों रहते हैं :  ये हैं उसके 7 कारण
1. फोन पर बात 30 सेकेंड
2. 5 दिन की यात्रा पर 1 पेंट ही काफी
3. आमंत्रण नहीं हो तब भी दोस्ती पक्की
4. पूरी जिंदगी 1 ही हेयर स्टाइल
5. किसी भी तरह की शॉपिंग के लिए 20 min ही काफी
6. दूसरों के कपड़ों से कोई जलन नहीं।
7. कोई नखरे नहीं। 
सीधी साधी लाइफ स्टाइल,
आज पहना हुआ शर्ट कल की पार्टी में भी चले।
Short में ...
आदमी टमाटर जैसा होता है....  किसी भी सब्जी में Adjust हो जाए।

औरत हमेशा परेशान क्यों रहती हैं :  ये हैं उसके 7 कारण
1. बचत में विश्वास करती हैं। 
2. बचत में विश्वास करती हैं। फिर भी महंगे-महंगे कपड़े खरीदती हैं। 
3. महंगे-महंगे कपड़े खरीदती हैं, फिर भी कहती रहती हैं कि मेरे पास पहनने को कुछ भी नहीं हैं। 
4. पहनने को कुछ भी नहीं होता है फिर भी अलमारी में इंच भर भी जगह नहीं होती...और सजती बहुत सुंदर हैं। 
5. सजती बहुत सुंदर हैं,पर संतुष्ट कभी नहीं होतीं। 
6. संतुष्ट कभी नहीं होतीं, पर हमेशा चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करें। 
7. चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करें, पर पति सच में भी तारीफ़ करें तो विश्वास नहीं करतीं
in Short औरत भिंडी जैसी होती हैं .. और किसी के साथ एडजस्ट नहीं करती...