मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. husband wife jokes
Written By

पति-पत्नी का चटपटा चुटकुला : स्वर्ग के द्वार पर स्पेलिंग बताओ

पति-पत्नी का चटपटा चुटकुला : स्वर्ग के द्वार पर स्पेलिंग बताओ - husband wife jokes
एक व्यक्ति मर कर ऊपर पहुंचा तो स्वर्ग द्वार पर उसे स्वयं चित्रगुप्त मिले। 
चित्रगुप्त बोले : भगवान् ने तुम्हारी लेजर देखी है, उनका फैसला है तुम एक शर्त पर भीतर आ सकते हो। 
व्यक्ति : कौन सी शर्त भगवन?
चित्रगुप्त : तुम्हें एक शब्द की जो कि, फिरंगी जुबान का है, स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी...  
व्यक्ति : कौन सा शब्द भगवान? 
चित्रगुप्त : लव 
व्यक्ति : L O V E 
चित्रगुप्त : बहुत अच्छा, तुम भीतर आ सकते हो ...
 
वो व्यक्ति भीतर दाखिल हो गया, तभी चित्रगुप्त का मोबाइल बज उठा..।  
 
चित्रगुप्त : हमें भगवान् बुला रहे है, तुम 1 मिनट द्वार पर निगाह रखना हम अभी लौट कर आते हैं. .. 
 
व्यक्ति : जो आज्ञा भगवन... 
चित्रगुप्त : हमारी अनुपस्थिति में अगर कोई और प्राणी यहां पहुच जाए तो उसको प्रवेश देने से पहले उससे LOVE शब्द की स्पैलिंग जरुर पूछना, अगर वो भी तुम्हारी तरह स्पैलिंग ठीक बताए तो ही उसे भीतर आने देना...  
व्यक्ति :  ठीक है...  
 
इतना कह कर चित्रगुप्त चले गए ………
और वो व्यक्ति द्वार पर पहरा देने लगा। 
तभी एक स्त्री वहां पंहुची.. 
व्यक्ति देखकर बहुत हैरान हुआ कि वो उसकी बीवी थी ...
 
वो बोला : अरी गुड्डी, तू यहां कैसे पंहुच गईं... ?  
गुड्डी : तुम्हारे अंतिम संस्कार के बाद जब मैं श्मशान घाट से लौट रही थी तब एक ब्लू लाइन बस ने मुझे कुचल दिया, उसके बाद जब मुझे होश आया तो मैं यहां खड़ी थी, अब हटो मुझे भीतर आने दो... 
 
व्यक्ति : ऐसे नहीं, भगवान के यहां के नियम के अनुसार, पहले तुझे एक शब्द की स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी
 
गुड्डी : कौन सा शब्द ?
 
व्यक्ति : चेकोस्लोवाकिया
ये भी पढ़ें
झन्नाट चुटकुला : मैंने कभी किसी लड़की को किस नहीं किया