गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Funny Comedy Jokes
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (14:56 IST)

आज का चटपटा फनी चुटकुला: मच्छर और चिंटू जी मस्ती

Funny Comedy Jokes
Mosquito jokes 
 
गर्मी भरी एक रात में चिंटू जी सो रहे थे, 
तभी एक मच्छर उनके कान के पास आया,
...और गुनगुन करने लगा। 
.
इससे चिंटू जी की नींद खुल गई। 
.
अपनी नींद में खलल होते देख चिंटू जी को बहुत गुस्सा आया, 
...और उसने झपट्‍टा मार कर मच्छर को पकड़ लिया। 
.
बेचारा मच्छर तो मर गया, लेकिन उसमें से खून नहीं निकला।
.
यह देख कर चिंटू जी बोले- सो जा....! मच्छर बेटे, सो जा....।
.
थोड़ी देर बाद जब उन्हें लगा कि
मच्छर गहरी नींद में सो चुका है, 
तो वे उसके पास गए 
...और कान के पास जाकर बोले- 
'गुननननन-गुनननन'।
ये भी पढ़ें
आमिर खान की सितारे जमीन पर दिल्ली में होगी शूट, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग!