• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Funny Comedy Jokes
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (14:56 IST)

आज का चटपटा फनी चुटकुला: मच्छर और चिंटू जी मस्ती

आज का चटपटा फनी चुटकुला: मच्छर और चिंटू जी मस्ती - Funny Comedy Jokes
Mosquito jokes 
 
गर्मी भरी एक रात में चिंटू जी सो रहे थे, 
तभी एक मच्छर उनके कान के पास आया,
...और गुनगुन करने लगा। 
.
इससे चिंटू जी की नींद खुल गई। 
.
अपनी नींद में खलल होते देख चिंटू जी को बहुत गुस्सा आया, 
...और उसने झपट्‍टा मार कर मच्छर को पकड़ लिया। 
.
बेचारा मच्छर तो मर गया, लेकिन उसमें से खून नहीं निकला।
.
यह देख कर चिंटू जी बोले- सो जा....! मच्छर बेटे, सो जा....।
.
थोड़ी देर बाद जब उन्हें लगा कि
मच्छर गहरी नींद में सो चुका है, 
तो वे उसके पास गए 
...और कान के पास जाकर बोले- 
'गुननननन-गुनननन'।
ये भी पढ़ें
आमिर खान की सितारे जमीन पर दिल्ली में होगी शूट, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग!