गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Majedar Jokes
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (15:44 IST)

बहुत मजेदार है आज का यह लाजवाब चुटकुला : 3 दोस्त, सौवीं मंजिल और कार की चाबी

बहुत मजेदार है आज का यह लाजवाब चुटकुला : 3 दोस्त, सौवीं मंजिल और कार की चाबी - Majedar Jokes
friends jokes 
 
3 दोस्त एक ऊंची बिल्डिंग की 100वीं मंजिल पर रहते थे।
एक दिन वे बेचारे काम से घर लौटे, 
तो लिफ्ट काम नहीं कर रही थी।
तीनों दोस्तों ने सीढ़ियों से ऊपर जाने का फैसला किया...।
पहली 50 मंजिलों तक तो एक दोस्त ने एक्शन फिल्म की स्टोरी सुनाई,
...और समय कट गया। 
फिर 99वीं मंजिल तक पहुंचते वक्त दूसरे दोस्त ने एक रोमांटिक फिल्म की स्टोरी सुनाई...। 
इस तरह वे अपने घर पहुंचे, 
लेकिन 100वीं मंजिल के फ्लैट के बाहर तीसरे दोस्त ने सिर्फ,
... एक लाइन सुनाई कि तीनों की आंख में आंसू आ गए...।
उसने कहा.....
अरे, मैं तो फ्लैट की चाबी कार में ही भूल आया हूं...।
फिर क्या- तीनों अपना सिर पिटने लगे। 

ये भी पढ़ें
मजा आ जाएगा यह जोक पढ़कर : जब मच्छर और पिंटू रातभर नहीं सोए