मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Gujrat election 2017
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (18:06 IST)

राहुल आकीडो में ब्लैक बेल्ट, और नरेन्द्र मोदी...

राहुल आकीडो में ब्लैक बेल्ट, और नरेन्द्र मोदी... - Gujrat election 2017
नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्‍वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। हालांकि इसके बाद ही मोदी समर्थकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, वहीं कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया। 

प्रियंका ने ट्‍वीट कर कहा- 'मित्रों यदि वह (राहुल गांधी) अकीडो में ब्लैक बेल्ट हैं तो मैं (मोदी) फेकीडो में गोल्ड बेल्ट हूं। वे शूटिंग चैंपियन हैं और मैं भी शूटिंग (जुबानी) चैंपियन हूं। प्रियंका का तात्पर्य फेंकू से था, जो मोदी के लिए उनके विरोध करते हैं। उनका इतना लिखना था कि मोदी समर्थकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। आशा बिष्ट नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि आश्चर्यजनक, आप गूंगे युवराज की पूजा करना कब छोड़ेंगे। 
कैलाश वाघ नामक व्यक्ति व्यक्ति राहुल गांधी के फोटो के साथ ट्‍वीट किया, जिस पर लिखा था कांग्रेस के युवराज इकलौते ऐसे नेता हैं, जो खुद पर ही पलटवार करते हैं। एक अन्य ट्‍विटर एकाउंट से लिखा गया कि मित्रों ये देश जानना चाहता है कि राहुल की काली बेल्ट कहां है? 
 
एक व्यक्ति ने लिखा कि कांग्रेस सोचती है कि भाजपा लोगों को मूर्ख बना रही है, जबकि इस पर तो कांग्रेस का एकाधिकार है, जो पिछले 60 वर्षों से लोगों को बेवकूफ बना रही है। एक नरेन्द्र मोदी फेन्स ने लिखा कि ब्लैक बेल्ट में अब तक भ्रष्टाचार नहीं होता था, कांग्रेस ने वहां भी रिकॉर्ड बना दिय। 
 
आजाद भाई नामक हैंडल पर लिखा गया- मोदी का मन हुआ तो नोटबंदी, मन हुआ तो जीएसटी, मन हुआ तो अमीरों का कर्जा माफ़...कितना चंचल मन है लल्ला का..? गब्बरसिंह नो त्रास। पीयूष नामक व्यक्ति ने ट्‍वीट किया कि 'वह राहुल गांधी, मैं जुमलों की आंधी। 
एक अन्य व्यक्ति ने ट्‍वीट किया कि मोदी जी यह आम आदमी की भीड़ है जो आपसे परेशान है। स्मृति ईरानी जी यह कोई फोटो शॉप नहीं है। गरजेगा गुजरात।