मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 Live Updates : 18 July
Written By
Last Updated :नई दिल्ली/जिनेवा , रविवार, 19 जुलाई 2020 (00:00 IST)

कोरोनावायरस Live Updates : पश्चिम बंगाल में 1 दिन में 2000 से अधिक मामले

कोरोनावायरस Live Updates : पश्चिम बंगाल में 1 दिन में 2000 से अधिक मामले - Covid-19 Live Updates : 18 July
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख 60 हजार 402 हो गई है, जबकि अब तक इस महामारी के कारण 6 लाख 1 हजार 820 लोगों ने जान गंवाई है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...

11:59 PM, 18th Jul
पश्चिम बंगाल में शनिवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,000 के आँकड़े को पार कर गई।

11:02 PM, 18th Jul
उप्र की एक और मंत्री कोरोना संक्रमित
कैबिनेट मंत्री कमल रानी को शनिवार श्यामाप्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी जांच रिपोर्ट से उनके संक्रमित होने का पता चला था। यह जानकारी सिविल अस्पताल के सूत्रों ने दी। सूत्रों ने बताया कि बाद में मंत्री को उपचार के लिए शाम संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) भेजा गया है।

11:02 PM, 18th Jul
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 593 नए मामले सामने आए और इस महामारी से दो लोगों की मौत हो गई।

11:01 PM, 18th Jul
उत्तराखंड के चार जिलों में शनिवार को पूर्ण सप्ताहांत लॉकडाउन शुरू हो गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि कोविड​​-19 के मामलों में हाल में वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

10:31 PM, 18th Jul
गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 960 नए मामले सामने आए, जो राज्य में अब तक एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 47,476 तक पहुंच गए।

10:31 PM, 18th Jul
उत्तराखंड में कोविड-19 के एक और मरीज की शनिवार को मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 52 हो गई हैं। संक्रमण के 174 नए मामले भी सामने आए हैं। 

10:30 PM, 18th Jul
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 441 नए मामले आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 13,198 हो गई। वहीं, पांच और व्यक्तियों की मौत होने के साथ इस रोग से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 236 पहुंच गई। 

10:30 PM, 18th Jul
नगालैंड में 22 और लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 978 हो गई।
 

10:29 PM, 18th Jul
आज महाराष्ट्र में 8,348 नए मामले सामने आए, 144 मौतें और 5,307 डिस्चार्ज भी दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,00,937 हो गई, जिसमें 1,65,663 डिस्चार्ज और 11,596 मौतें शामिल हैं।

08:09 PM, 18th Jul
श्रीलंका के स्कूल एक हफ्ते और बंद रहेंगे
कोरोना वायरस महामारी के बीच छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए श्रीलंका ने स्कूलों की बंदी एक हफ्ते और बढ़ा दी है। महामारी के कारण करीब 2700 लोग संक्रमित हुए हैं।

08:09 PM, 18th Jul
नेपाल में अभी तक 17,502 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

08:09 PM, 18th Jul
राइफल फैक्टरी इशापुर’ (आरएफआई) की रक्षा उत्पादन इकाई से जुड़े 32 कर्मचारी अब तक कोविड-19 का संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी शनिवार को ओएफबी के एक अधिकारी ने दी।

08:08 PM, 18th Jul
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,475 नए मामले सामने आए जिससे नगर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.21 लाख से अधिक हो गई। बीमारी के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 3,597 तक पहुंच गई।

08:08 PM, 18th Jul
असम में शुक्रवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1218 मामले सामने आए थे जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,864 पहुंच गई थी। महामारी से राज्य में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है।

07:30 PM, 18th Jul
दो तटीय गांवों में कोरोना वायरस के सामुदायिक स्तर पर हो रहे प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने तिरुवनंतपुरम के तटीय क्षेत्रों में शनिवार आधी रात से दस दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।

07:30 PM, 18th Jul
पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है।

05:52 PM, 18th Jul
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को अनुमान व्यक्त किया कि कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत से अब तक करीब ढाई करोड़ ईरानी नागरिक संक्रमित हुए होंगे। सरकारी इरना समाचार एजेंसी ने यह खबर जारी की।

05:15 PM, 18th Jul
बिहार में आज 739 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 24,967 हो गई है।

05:15 PM, 18th Jul
आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 3,963 नए COVID-19 मामले सामने आए और 52 मौतें हुईं, जिससे राज्य में कुल मामले 44,609 हो गए, जिनमें 21,763 रिकवरी और 586 मौतें शामिल हैं।

03:42 PM, 18th Jul
-अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 66 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले शनिवार को बढ़ कर 609 हो गए।

03:42 PM, 18th Jul
-महाराष्ट्र में एक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
-इससे पहले कैबिनेट मंत्री जितेंद्र अव्हाड, धनंजय मुंडे और अशोक चव्हाण कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

02:52 PM, 18th Jul
- त्रिपुरा में महामारी कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,380 पहुंच गई है।

02:40 PM, 18th Jul
-दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने कोविड-19 महामारी से निपटने में जूझ रहे वंचित बच्चों के लिए खाना जुटाने के लिए अपना एक बल्ला और गुलाबी वनडे जर्सी नीलाम करने के लिए दान की।

02:37 PM, 18th Jul
-पाकिस्तान में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,918 मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,61,917 हो गई।

01:24 PM, 18th Jul
-उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोविड-19 से संक्रमित 2 मरीजों की मौत हो गई।

01:15 PM, 18th Jul
-मध्यप्रदेश के पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी पीपी गौतम का निधन। कोरोना पॉजिटिव थे गौतम।

12:48 PM, 18th Jul
-ओडिशा में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 16,701, अब तक 86 की मौत
-राज्य में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 591 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 3 और मरीजों की मौत हो गई।

11:31 AM, 18th Jul
आंकड़ों की बाजीगरी
-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि जांच पर ध्यान नहीं देने और ‘आंकड़ों की बाजीगरी’ के कारण राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का विकराल रूप देखने को मिल रहा है।

10:54 AM, 18th Jul
-बिजनौर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 मामले सामने आए।

10:52 AM, 18th Jul
-पिछले 24 घंटे में 671 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 258, कर्नाटक में 115, तमिलनाडु में 79, आंध्र प्रदेश में 42, उत्तर प्रदेश में 38, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली में 26-26, गुजरात में 17, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में 9-9, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में 8-8, तेलंगाना में 7, हरियाणा में 5, झारखंड, बिहार एवं ओडिशा में 4-4, असम एवं पुडुचेरी में 3-3, छत्तीसगढ़ एवं गोवा में 2-2 और केरल एवं उत्तराखंड में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई।

09:35 AM, 18th Jul
-भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 34,884 नए मामले मिले, 671 की मौत
-देश में अब तक 10,38,716 लोग कोरोना से संक्रमित, इनमें से 3,58,692 एक्टिव मामले, 6,53,751 स्वस्थ हुए और 26,273 की मौत

09:25 AM, 18th Jul
-मिजोरम में NDRF के 4 कर्मी समेत 10 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित
-राज्य में अब तक 282 लोग कोविड-19 से संक्रमित, इनमें से 122 एक्टिव मामले जबकि 160 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

07:52 AM, 18th Jul
-देश में जुलाई में Coronavirus के 4.18 लाख मामले, 8202 लोगों की हुई मौत
-1 जुलाई की सुबह कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,85,493 थी जो करीब एक पखवाड़ा बाद यह आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया। 17 जुलाई को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,03,832 हो गया।
 

07:46 AM, 18th Jul
-इंदौर में शुक्रवार को एकसाथ 145 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने से हड़कंप मच गया।
-संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के नजदीक पहुंच गया है। 4 नई मौतें दर्ज होने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 288 हो गई।

07:44 AM, 18th Jul
-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमितों की संख्या 36 लाख का आंकड़ा पार कर गयी है।
-जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,38,840 पहुंच गई।
-अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के चार लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 32 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

07:43 AM, 18th Jul
-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और दुनियाभर में इसके कारण अब तक 5.92 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1.38 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
-कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। -वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में आठवें स्थान पर है।